Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लव मी गाने की रिलीज से पहले पुनीश शर्मा के साथ बंदगी कालरा का सामने आया ये रोमांटिक लुक

लव मी गाने की रिलीज से पहले पुनीश शर्मा के साथ बंदगी कालरा का सामने आया ये रोमांटिक लुक

बिग बॉस 11 फेम बंदगी कालरा और पुनिश शर्मा का पहला गाना लव मी का टीजर जल्द रिलीज होने वाली है. पुनिश बंदगी ने मोशन पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोशन पोस्टर शेयर किया है. मोशन पोस्टर में बंदगी और पुनिश आखों में आखें डाले नजर आ रहे हैं.

Advertisement
bandagi-kalra-and-punish-sharma-video-song-love-me
  • July 24, 2018 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट पुनिश शर्मा और बंदगी कालरा का नया वीडियो सॉन्ग लव मी का टीजर रिलीज होने वाला है. टीजर रिलीज का ऐलान पुनिश-बंदगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया है. पुनिश बंदगी ने सेम पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, क्या आप एक्साइटेड हैं लव मी सॉन्ग के टीजर के लिए, वहीं बंदगी ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है,

टीजर रिलीज सुपर सून गॉयज़ लव मी. मोशन पोस्टर में पुनिश और बंदगी एक दूसरे की आखों में आखें डाले नजर आ रहे हैं. बंदगी मोशन पोस्टर में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वहीं पुनिश काफी हैंडसम लग रहे हैं. मोशन पोस्टर में म्यूजिक के साथ लाइटिंग कमाल की नजर आ रही हैं. टीजर के पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस पोस्टर पर कमेंट करते हुए दोनों स्टार को बधाई दे रहे हैं. वहीं कुछ फैंस गाने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.

बता दें कि, लव मी सॉन्ग टीजर के पोस्टर से पहले गाने का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर किया गया था. पोस्टर से बंदगी और पुनिश का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था. लुक पोस्टर में बंदगी काफी खूबसूरत लग रही थी. बंदगी ने रेड टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट पहना हुआ है. लव मी सॉन्ग को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है.

हालांकि अभी गाने की रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है. बंदगी और पुनिश बिग बॉस के घर में मिले थे. दोनों ने बिग बॉस घर में कॉमनर के तौर पर एंट्री की थी. दोनों में घर में रहते हुए प्यार हुआ. बंदगी पुनिश ने बिग बॉस के घर में रोमांस करते नजर आये थे.

https://www.instagram.com/p/Blk_XCRFjj6/?hl=en&taken-by=puneesh4353

https://www.instagram.com/p/Blk_B1llXN8/?hl=en&taken-by=bandgikalra

https://www.instagram.com/p/BlVtxfihQOX/?hl=en&taken-by=puneesh4353

https://www.instagram.com/p/BlVtOYLgaKn/?hl=en&taken-by=bandgikalra

लव मी गाने के फर्स्ट लुक में बिग बॉस 11 फेम बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा का दिखा ग्लैमरस अंदाज

रीयल लाइफ कपल बिग बॉस हाउस में लगाते हैं सेक्स का तड़का, तब छप्पड़ फाड़ कर आती है रेटिंग

https://youtu.be/_4JHilWLjZo

https://youtu.be/GB17s4pOsK8

Tags

Advertisement