Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रभाष के साथ फिल्म करने की बात बोलकर बुरी फंसी अर्शी खान, यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

प्रभाष के साथ फिल्म करने की बात बोलकर बुरी फंसी अर्शी खान, यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

अर्शी खान एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार उनके खबरों में छाने की वजह उनका एक ट्वीट है, जिसमें अर्शी ने साफ कर दिया है कि वह बहुत जल्द ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास के साथ फिल्म में दिखाई देंगीं. अर्शी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. अर्शी की इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि यह फिल्म जरूर हॉरर होगी और इसमें अर्शी जरूर चुड़ैल ही बनेंगी.

Advertisement
Bigg boss 11 fame Arshi khan trolled on her twitt
  • January 22, 2018 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अपने बयानों और बोल्डनेस से बिग बॉस के घर में  सुर्खियां बचोरने वाली कॉन्ट्रोवर्सी क्विन अर्शी खान एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार उनके खबरों में छाने की वजह उनका एक ट्वीट है, जिसमें अर्शी ने साफ कर दिया है कि वह बहुत जल्द ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास के साथ फिल्म में दिखाई देंगीं. अर्शी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. अर्शी की इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि यह फिल्म जरूर हॉरर होगी और इसमें अर्शी जरूर चुड़ैल ही बनेंगी. वहीं अर्शी के फैंस ने उन्हें फिल्म साइन करने की बधाई भी दी है. ज्यादातर लोग ये मानने को तैयार नहीं हैं कि प्रभास अर्शी के साथ काम करने जा रहे हैं.

आपको बता दें कुछ दिन पहले अर्शी के मैनेजर ने उनके बॉलीवुड में एंट्री को लेकर बात कही थी. खबरों में बताया गया था कि अर्शी जिस फिल्म में काम करेंगी उसमें लीड रोल में बाहुबली के एक्टर प्रभास होंगे. वहीं अब इस मामले में खुद अर्शी सामने आई हैं. अर्शी ने ट्वीट कर प्रभास के साथ फिल्म साइन करने का दावा किया है. अर्शी ने ट्वीट करते हुए लिखा, अर्शी को एक बड़ी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है. इसमें मेगा स्टार प्रभास भी अहम रोल में हैं. इस ट्वीट के साथ अर्शी ने सलमान खान, कलर्स टीवी, एंडमॉल, बिग बॉस और अभिषेक रेगे को धन्यवाद भी दिया है. अर्शी के इस ट्वीट से उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वह बहुत जल्द फिल्मों में भी दिखाई देंगी.

बता दें बिग बॉस के बाद से अर्शी के दन पसंद करने वालों में काफी इजाफा हुआ है. ये लोग इस बात का विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि बाहुबली प्रभास अर्शी खान के साथ काम करने जा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा है,‘अर्शी जी आप फुटेज खाने के लिए बिग बॉस में क्या क्या कर सकती हैं. ये हमने देखा प्रभास एक मेगास्टार है. मैं दावा करता हूं कि तुम जनता को गलत सूचना दे रही हो. सिर्फ अटेंशन पाने के लिए. रियल रहो’.

रणवीर सिंह ने ‘पद्मावत’ से अलाउद्दीन खिलजी का अपना लुक शेयर कर बताया राक्षस

‘पैडमैन’ और ‘अय्यारी’ से टक्टर नहीं लेना चाहती ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’, 9 नहीं अब 23 फरवरी को होगी रिलीज

https://www.youtube.com/watch?v=zb1fyEbRNAE

 

Tags

Advertisement