Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: बिग बॉस के बाद अर्शी खान ने कराया बोल्ड फोटो शूट, शॉर्ट ड्रेस में लग रही हैं एकदम बिंदास

Photos: बिग बॉस के बाद अर्शी खान ने कराया बोल्ड फोटो शूट, शॉर्ट ड्रेस में लग रही हैं एकदम बिंदास

बिग बॉस खत्म हो गया है लेकिन यहां से बाहर आने के बाद भी शो के प्रतिभागी अब भी लाइम लाईट में हैं. उनमें से एक हैं अर्शी खान जिन्होंने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है और इस बिंदास लुक में वो काफी सेक्सी लग रही हैं. इस फोटोशूट में अर्शी शॉर्ट गोल्डेन स्कर्ट के साथ ब्लैक टॉप में नजर आ रही हैं. आपको बता दें बिग बॉस से आने के बाद अर्शी खान कभी विकास गुप्ता को कभी आकाश ददलानी के साथ पार्टी करती नजर आईं. 

Advertisement
Arshi khan
  • January 30, 2018 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 11 में कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन का तमगा हासिल करने वाली अर्शी खान ने यहां अपने सेक्सी लुक के लिए भी काफी सुर्खियां बटोरी. पूरे सीजन वो हॉट नाईटीज में नजर आईं. खैर बिग बॉस खत्म हो गया है लेकिन यहां से बाहर आने के बाद भी शो के प्रतिभागी अब भी लाइम लाईट में  हैं. उनमें से एक हैं अर्शी खान जिन्होंने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है और इस बिंदास लुक में वो काफी सेक्सी लग रही हैं.

आपको बता दें बिग बॉस से आने के बाद अर्शी खान कभी विकास गुप्ता को कभी आकाश ददलानी के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं.  इन समय वो अपने इन नए दोस्तों के साथ पूरी इन्ज्वॉयमेंट में लगी हैं  लेकिन इस फोटोशूट को देखने के बाद लग रहा है कि वो अब अपने काम पर भी फोकस कर रही हैं. इन फोटोशूट में अर्शी शॉर्ट गोल्डेन ड्रेस और ब्लैक हॉट टॉप पहन रखी है, इस ड्रेस के साथ अर्शी ने कमाल का लुक दिया है जो उनके ग्लैमरस लुक में चारचांद लगा रहा है.

https://www.instagram.com/p/BegK8pLAyVf/?taken-by=arshikhan_official

 

https://www.instagram.com/p/BejxsNHAhM3/?taken-by=arshikhan_official

बता दें अर्शी खान ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया कि वो जल्द ही साउथ के हीरो प्रभास के साथ फिल्म करने जा रही हैं. अर्शी के फैंस तो इस खबर से खासा खुश हुए लेकिन जो लोग अर्शी को पसंद नहीं करते उन यूजर्स ने अर्शी का जमकर मजाक उड़ाया. अब खबर ये भी आ रही हरै कि अर्शी ने प्रभास के साथ काम करने वाली बात झूठ कही थी, इस बात में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. खैर ये तो अर्शी ही जानें कि उन्होंने सच बोला या झूठ, आने वाले दिनों में ये बात सामने आ ही जाएगी फिलहाल तो आप भी देखिए अर्शी खान का ये बोल्ड फोटोशूट.

बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान के घर रह रही हैं ज्योति कुमारी! इस गाने पर लगा रही हैं दोनों ठुमके

बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता के संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी!

 

Tags

Advertisement