मुंबई: बिग-बॉस 11 में सोमवार रात आपको खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा. यूं तो बिग-बॉस के घर में हमेशा लड़ाई होती है लेकिन आज रात आकाश और पुनीश के बीच जमकर झगड़ा होगा. बिग-बॉस11 में शुरूआती दिनों से ही आकाश और पुनीश की दोस्ती काफी गहरी रही है. दोनों ने एक दूसरे के लिए काफी स्टैंड लिया है.
गौरतलब है कि पिछले कप्तानी टॉस्क में पुनीश ने आकाश की बात न मानकर अपने दोस्त आकाश को नाराज कर दिया था. जिसके बाद से ही आकाश पुनीश से नाराज चल रहा है. घर वालों के मनाने के बावजूद भी आकाश अपनी जिद पर अड़ा हुआ है.
अभी तक पुनीश काफी डिफेंसिफ मूड में नजर आ रहे हैं. सोमवार रात पुनीश अपनी सारी हदें तोड़ देगा. पुनीश आकाश पर आक्रामक होते हुए पहले उसका अंडा फेंक देगा. दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ जाएगा. पुनीश अपना आपा खोते हुए आकाश पर जूता फेंक देगा. घर वालों के रोकने के बावजूद आकाश और पुनीश की फाइट इस सीजन की सबसे बड़ी फाइट होगी.
वहीं सुबह से ही विकास काफी गुस्से में है. दरअसल सुबह से ही विकास और हितेन तेजवानी की कॉफी और कॉर्न फ्लैक्स गायब हो जाता है. पूरे घर में ढूंढ़ने के बावजूद कॉफी और कॉन्फेक्लस का कुछ पता नहीं चलता है. जिसके बाद विकास का शक हिना और उसके ग्रुप पर जाता है, क्योंकि कॉर्न न्फेक्लस का खाली डिब्बा हिना की दराज से मिलता है. जिसके बाद विकास काफी गुस्से में आ जाता है. विकास की लव से लड़ाई होगी, इस लड़ाई में प्रियांक भी शामिल होगा और उस डिब्बे को विकास का न बताकर अपना बताने लगेगा. आज दोनों के बीच काफी बहस देखने को मिलेगी.
बॉलीवुड के गोल्डन मैन बप्पी लहरी के क्यूट नाती की PHOTOS सोशल मीडिया पर वायरल
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…