Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 खत्म होने के बाद भी एक साथ रह रहे पुनीश बंदगी, लिव इन रिलेशनशिप पर दिया ये जवाब

बिग बॉस 11 खत्म होने के बाद भी एक साथ रह रहे पुनीश बंदगी, लिव इन रिलेशनशिप पर दिया ये जवाब

बिग बॉस सीजन 11 के सबसे चर्चित कपल पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा फिर चर्चा में हैं. खबर हैं कि पुनीश बंदगी से दूर नहीं रहना चाहते थें इसलिए अब वह बंदगी के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए है. दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानना चाहते थें इसलिए दोनों ने यह फैसला लिया है.

Advertisement
  • April 2, 2018 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 के कंट्रोवर्सी कपल पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा इन दिनों अपनी लव लाइफ मजे से बिता रहे है. पुनीश दिल्ली में रहते हैं और बंदगी मुंबई की रहने वाली है ऐसे में पुनीश अपनी लेडी लव बंदगी के साथ समय बिताने के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच काफी ट्रेवल करते थे, लेकिन अब वह बंदगी के साथ ही उनके घर मुंबई शिफ्ट हो गए हैं. लगता है दोनों ने एक-दूसरे को बेहतर ढंग से जानने के लिए एक साथ रहने का फैसला किया है. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में, बंदगी ने कहा, “पुनीश जब भी मुंबई आते हैं तो वह में होटल में रहते थे. जब हमे लगा कि हम एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल हैं, हमने महसूस किया कि इस लंबी दूरी के रिश्ते को बनाए रखने में कोई मतलब नहीं है. लिव-इन सबसे अच्छा समाधान है क्योंकि हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानना चाहते हैं.”

हालांकि, दोनों ही अभी शादी करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं और उनके पैरेंट्स को भी दोनों के लिव-इन में रहने के बारे में पता है. जब शादी के बारे में पूछा गया तो पुनीश ने कहा, “लिव-इन में रहना शादी करने जितना ही अच्छा है. हमें शादी करने के लिए किसी स्टैंप की जरुरत क्यों है? वास्तव में, मेरे माता-पिता खुश हैं कि हम एक साथ हैं. शो के खत्म हो जाने के बाद मैं उसे बहुत मिस कर रहा था.” बंदगी ने आगे कहा, “मेरे माता-पिता ने पुनीश के साथ रहने के बारे में कुछ नहीं कहा है, इसलिए मुझे लगता है कि वो इस बात से सहमत है. इन दिनों शादी सिर्फ एक औपचारिकता है. दोनों का एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल होना ज़रूरी है हम यह जानना चाहते थे कि जब हम बाहरी दुनिया का सामना करेंगे तो हम एक दूसरे के साथ कैसे रहेंगे.”

पुनीश शर्मा का ट्रोर्ल्स को मुंहतोड़ जवाब, बोले- हां मैने अनुष्का और विराट की नकल की है और दोबारा भी करता रहूंगा

मेरे रश्के कमर पर बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट राखी सावंत और अर्शी खान ने लगाए ठुमके, यूजर्स ने किया ट्रॉल

Tags

Advertisement