मुबंई. बिग बॉस 11 का जैसे जैसे फिनाले पास आता जा रहा है ठीक वैसे वैसे शो के टास्क और कठिन होते जा रहा है. बिग बॉस में अब केवल 7 सदस्य बचे हैं. जिनमें से 2 सेमी फाइनल में पहुंच चुके हैं. पिछले हफ्ते हुई ऑनलाइन वोटिंग में हिना खान और विकास गुप्ता को सबसे ज्यादा वोट मिले थे जिसके बाद घर के मास्टर माइंड विकास और पाप्युलर सदस्य हिना खान सेमी फाइनल में पहुंच चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी 5 सदस्य ऐसे बचे हैं जिन्हें अभी सेमी फाइनल में पहुंचने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. जिसके तहत सोमवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में बिग बॉस के द्वारा डोम टास्क करना पड़ेगा और घर का जो सदस्य इस टास्क को करने में सफल होगा वो सीधे सेमी फाइनल में पहुंच जाएगा.
बिग बॉस 11 के घर में आज डोम टास्क दिया जाएगा. जिसके एक गुफा की तरह बना डोम में सदस्य को रहना पड़ेगा और उस दौरान 42 मिनट तक समय से ही सदस्य को फाइट करनी पड़ेगी. इस दौरान बिग बॉस कंटेस्टेंट को 42 मिनट तक डोम में रहना पड़ेगा और टाइम को काउंट करना पड़ेगा. अंत में बताना पड़ेगा कि 42 मिनट का समय ओवर हो गया. लेकिन इस दौरान घर के अन्य सदस्य टास्क कर रहे कंटेस्टेंट को अवरोध डाल सकते हैं. बता दें घर में 5 सदस्य हैं जो इस टास्क में आपस में भिड़ेंगे. शिल्पा शिंदे, पुनीश शर्मा, आकाश ददलानी और प्रियंका शर्मा लव त्यागी इस टास्क के लिये भिड़ेंगे.
ये भी पढ़े
बिग बॉस सीजन 11: मास्टर माइंड विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा ने फिल्म पद्मावती पर जताया दुख
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…
आयशा वो महिला थीं जिसे पैगंबर सबसे अधिक प्रेम करते थे। आयशा के पिता अबू…
ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…