Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे, लव त्यागी, आकाश ददलानी समेत इन कंटेस्टेंट की होगी सेमी फाइनल में पहुंचने की जंग

बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे, लव त्यागी, आकाश ददलानी समेत इन कंटेस्टेंट की होगी सेमी फाइनल में पहुंचने की जंग

बिग बॉस 11 के सोमवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में बिग बॉस कंटेस्टंट को सेमी फाइनल में पहुंचने के लिये डोम टास्क को पूरा करेंगे. इस टास्क में शिल्पा शिंदे, पुनीश शर्मा, आकाश ददलानी और प्रियंका शर्मा लव त्यागी पूरा करने के लिये उतरेंगे. सेमी फाइनल में पहुचंने के लिए ये सभी सदस्य अपनी जी जान लगा देंगे. बता दें हिना खान और विकास गुप्ता सेमी फाइनलिस्ट हैं.

Advertisement
Bigg boss 11: Contestant shilpa shinde, luv tyagi, priyank Sharma and puneesh Sharma 's will do dome task to reach the semi-finals
  • December 25, 2017 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुबंई. बिग बॉस 11 का जैसे जैसे फिनाले पास आता जा रहा है ठीक वैसे वैसे शो के टास्क और कठिन होते जा रहा है. बिग बॉस में अब केवल 7 सदस्य बचे हैं. जिनमें से 2 सेमी फाइनल में पहुंच चुके हैं. पिछले हफ्ते हुई ऑनलाइन वोटिंग में हिना खान और विकास गुप्ता को सबसे ज्यादा वोट मिले थे जिसके बाद घर के मास्टर माइंड विकास और पाप्युलर सदस्य हिना खान सेमी फाइनल में पहुंच चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी 5 सदस्य ऐसे बचे हैं जिन्हें अभी सेमी फाइनल में पहुंचने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. जिसके तहत सोमवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में बिग बॉस के द्वारा डोम टास्क करना पड़ेगा और घर का जो सदस्य इस टास्क को करने में सफल होगा वो सीधे सेमी फाइनल में पहुंच जाएगा.

बिग बॉस 11 के घर में आज डोम टास्क दिया जाएगा. जिसके एक गुफा की तरह बना डोम में सदस्य को रहना पड़ेगा और उस दौरान 42 मिनट तक समय से ही सदस्य को फाइट करनी पड़ेगी. इस दौरान बिग बॉस कंटेस्टेंट को 42 मिनट तक डोम में रहना पड़ेगा और टाइम को काउंट करना पड़ेगा. अंत में बताना पड़ेगा कि 42 मिनट का समय ओवर हो गया. लेकिन इस दौरान घर के अन्य सदस्य टास्क कर रहे कंटेस्टेंट को अवरोध डाल सकते हैं. बता दें घर में 5 सदस्य हैं जो इस टास्क में आपस में भिड़ेंगे. शिल्पा शिंदे, पुनीश शर्मा, आकाश ददलानी और प्रियंका शर्मा लव त्यागी इस टास्क के लिये भिड़ेंगे.

ये भी पढ़े

Christmas 2017: दिव्यांका त्रिपाठी, दीपिका सिंह, लोपा मुद्रा समेत इन टीवी स्टार्स ने कुछ इस अंदाज में मनाया क्रिसमस

बिग बॉस सीजन 11: मास्टर माइंड विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा ने फिल्म पद्मावती पर जताया दुख

https://www.youtube.com/watch?v=L0XfW1hw3Qg

https://www.youtube.com/watch?v=p6lXXF3Y3Ys

 

 

Tags

Advertisement