मुंबई : बिग बॉस, सीजन 11 की प्रतिभागी सपना चौधरी रविवार को घर से बेघर हो गईं. हालांकि उन्होंने शुरुआती कुछ दिन काफी अच्छे से खेल खेला लेकिन परिस्थियों ने उन्हें अपना आपा खोने को मजबूर कर दिया. घर से बाहर आने के बाद सपना चौधरी ने इंडिया न्यूज के साथ खास बातचीत में बिग बॉस के घर में बिताए उनके 56 दिनों पर खुल कर बात की. सपना ने इस बातचीत में सबसे पहले बताया की उनका 56 दिनों का ये सफर काफी तनाव भरा रहा. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि शो में जानें से पहले वो जैसी थीं आज भी वैसी ही हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं आया है. अपको बता दे सपना बिग बॉस में एक मकसद के तहत गईं थी जिसे पूरा करने में वो कामयाब रहीं. क्या था सपना का वो मकसद इस खास बातचीत में लपना ने किया उसका खुलासा.
दरअसल सपना समाज की उस रुढ़िवादी सोच को खत्म करना या कहें बदलना चाहती थीं जो डांसर्स को लेकर लोगों के जहन में है. सपना का मानना है कि बिग बॉस के मंच पर जानें के बाद मैं उस सोच को बदलने में काफी हद तक कामयाब रही. घर में ऐसा कोई सदस्य नहीं था जिससे सपना की तू-तू मैं-मैं नहीं हुई, विकास गुप्ता, हिना खान, बंदगी, और जाते-जाते पुनीष के साथ जो उनकी बहस देखने को मिली वो जनता को भी रास नहीं आई. हालांकि सपना इस इंटरव्यू में घर के सदस्यों को लेकर कुछ भी बोलने से बचती नजर आईं. उन्होंने बताया कि लड़ाई- झगड़ा शो का हिस्सा है बाकी मेरा किसी से कोई बैर नहीं, घर के बाहर आने के बाद हम सभी एक अच्छे दोस्त की तरह मिलेंगे.
बिग बॉस के मंच पर सपना ने क्या खोया और क्या पाया इस पर बात करते हुए सपना ने बताया कि मैंने खोया तो कुछ भी नहीं, पाया बहुत कुछ है, जो धीरे-धीरे आपको पता चलेगा. दरअसल सपना के ठुमकों पर रेमो डिसूजा का दिल आ गया है और उन्होंने अपनी फिल्म में सपना को कास्ट करने की इच्छा जाहिर की है. सपना ने भी इस बात को इंडिया न्यूज पर स्वीकार किया. सपना शो के शुरुआत में काफी अच्छा खेल रही थीं लेकिन हिना खान के गुट में शामिल होने के बाद सपना के तेवर काफी तल्ख हो गए और जाते जाते उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखा दिया. दर्शक भी सपना का ये चेहरा देख काफी सक्ते में आ गए.
पुनीष ने सपना पर कई विवादित टिप्पणियां की इस पर सपना ने कहा कि ये उनकी सोच है और मैं अपने काम से काफी संतुष्ट हूं. बिग बॉस के घर में अपने गुस्से को सपना ने परिस्थियां को दोषी ठहराया. सपना ने बताया कि बिग बॉस के घर में कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं होता. अपने घर से बेघर होने की वजह पर बात करते हुए सपना ने बताया कि उनका शांत होना घर से बेघर होने की वजह बना. अब सपना खुद को बेशक कहें की वो शांत थीं इस वजह से घर से बाहर हुईं लेकिन जनता ने सपना के किस बर्ताव से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया ये तो हम सभी जानते हैं.
बिग बॉस 11: सपना चौधरी को नहीं मिला जनता का साथ, बाहर आकर बताया जीत का असली हकदार
बिग बॉस 11 के सेट से टाइगर सलमान खान की रेस शुरू, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और बॉबी देओल का धमाल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…