Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिस बॉस 11 के बाद भी पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का रोमांस जारी, दिल्ली में पार्टी करते आए नजर

बिस बॉस 11 के बाद भी पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का रोमांस जारी, दिल्ली में पार्टी करते आए नजर

Bigg Boss 11: पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने बिग बॉस में रोमांस की सारी हदें पार कर दी थीं. उम्मीद नहीं थी कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद ये जोड़ी एक साथ नजर आएगी लेकिन आपको बता दें कि पुनीश और बंदगी इन दिनों दिल्ली में है और एक साथ जमकर क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. पुनीश ने अपने इंस्टाग्राम से बंदगी के साथ एक फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Advertisement
Puneesh sharma bigg boss 11
  • January 22, 2018 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 11 का समापन शिल्पा शिंदे के जीत के साथ हो गया. ये सीजन काफी मजेदार रहा. फिनाले में चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाने वाले कॉमनर पुनीश शर्मा ने बेहतरीन गेम खेला. शो में पुनीश और बंदगी कालरा ने घर के अंदर रोमांस की सारी हदें पार कर दी थी. उम्मीद नहीं थी कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद ये जोड़ी एक साथ नजर आएगी लेकिन आपको बता दें कि पुनीश और बंदगी इन दिनों दिल्ली में है और एक साथ जमकर क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. पुनीश ने अपने इंस्टाग्राम से बंदगी के साथ एक फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

बता दें पुनीश और बंदगी की ये फोटो किसी नाइट क्लब की लग रही है जिसमें दोनों ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं. पुनीश जहां ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं तो वहीं बंदनी के ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है, दोनों की ये जोड़ी कमाल की लग रही है. पुनीश और बंदगी के फैंस भी इन्हें एक साथ देख कर काफी खुश हैं. इनकी इस फोटो पर कुछ फैंस ने लिखा है रब ने बना दी जोड़ी, तो किसी ने लिखा हमेशा ऐसे ही बनीं रहे आपकी जोड़ी.

पुनीश और बंदगी का रोमांस बिग बॉस के घर में कई लोगों की आंख में खटक रहा था. दोनों के इस रोमांस की शुरूआत बिग बॉस के घर में टिके रहने के लिए हुई थी जैसे की चर्चा थी, हमे भी यही लग रहा था कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों अपने अपने रास्ते पर निकल जाएंगे लेकिन बंदगी और पुनीश को साथ देखकर लग राह है कि इनका प्यार सच्चा है. 

Viral Video: बेस्ट फ्रेंड की शादी में आलिया भट्ट ने लगाए हवा- हवा पर ठुमके

 

https://www.youtube.com/watch?v=dRUdyG-YYXs

 

Tags

Advertisement