Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने इस रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया रोज डे

बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने इस रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया रोज डे

बिग बॉस 11 के बाद भी पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की लव स्टोरी जारी है. पूनीश और बंदगी ने पहला रोज डे रोमांटिक स्टाइल में सेलिब्रेट किया हैं. पुनीश और बंदगी के लव को बिग बॉस घर में नाटक बताया जा रहा था लेकिन रोज डे पर पुनीश ने बंदगी को अपनी गर्लफ्रेंड बता कर यह साबित कर दिया है कि इनका यह प्यार कोई नाटक नहीं है बल्कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस है.

Advertisement
Bigg boss, Bigg boss 11, Puneesh Sharma, Bandagi kalra,
  • February 7, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मंबई. बिग बॉस 11 के कपल यानी बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा ने किया पहला रोज डे सेलिब्रेट. बिग बॉस के घर में दोनों की मुलाकात हुई थी. वहीं से दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ. पहले ऐसा कहा जा रहा था बंदगी और पुनीश का प्यार नहीं है ब्लिक बिग बॉस घर में रहने के लिए नाटक है. लेकिन पुनीश और बंदगी ने घर से बाहर निकलने के बाद भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा है. दोनों ने ये साबित कर दिया कि इनका लव गेम के लिए नहीं था. बल्कि ये दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं. दोनों अपना पहला वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहे है. पुनीश और बंदगी ने एक दूसरे को रेड रोज देकर रोज डे सेलिब्रेट किया है. पुनीश और बंदगी अक्सर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इससे पहले दोनों को दिल्ली में साथ में पार्टी करते हुए देखा गया था. दोनों किसी भी पार्टी में एक साथ देखे जाते हैं.

पुनीश ने एक बोर्ड पर तु मेरी गर्लफ्रेंड लिख कर बंदगी के साथ पहला रोज डे सेलिब्रेट किया है. बंदगी और पुनीश की ये क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दोनों फोटो में बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. पुनीश ने बंदगी के लिए पूरा माहौल काफी रोमांटिक किया हुआ है. दिवार पर लाल रंग के दिल वाले गुब्बारें लगाए हुए हैं. जो कि काफी रोमांटिक लग रहा है. दोनों की फोटो पर काफी क्यूट कमेंट भी आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bex_PLmgyvA/?hl=en&taken-by=bandgikalra

https://www.instagram.com/p/BeV0J5fgKzx/?hl=en&taken-by=bandgikalra

https://www.instagram.com/p/BeRG39tAiu4/?hl=en&taken-by=bandgikalra

ये भी पढ़े

विराट कोहली से राखी सावंत ने हनीमून को लेकर पूछा ऐसा सवाल कि भड़क सकता है अनुष्का शर्मा का गुस्सा

प्रियंका चोपड़ा का पिछले साल हुआ ब्रेकअप, अपने रिलेशनशिप को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

https://www.youtube.com/watch?v=MfRcM3WtkXA

Tags

Advertisement