हाल में ही बिग बॉस 11 से अर्शी खान घर से बेघर हो गयी थीं. जिसके बाद उन्होंने मीडिया को दिये इंटरव्यू में बताया कि मुझे बहुत हैरानी हुई थी जब मेरा नाम घर से नॉमिनेट होने के लिए अनांउस किया था. क्योंकि वो घर में प्रियांक शर्मा, लव त्यागी, पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी से काफी बेहतीन खेल रही थीं इसीलिए मैं घर से बेघर होना डिजर्व नहीं करती थीं. वहीं बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ने हिना खान को छिपकली तो विकास गुप्ता को घर का शेर बताया.
मुंबई. बिग बॉस 11 के बेघर हो चुकी अर्शी खान ने मीडिया को हैरान कर देने वाले बयान दिये हैं. अर्शी खान ने आरोप लगाया है कि वो बहुत अच्छा खेल रही थीं वो बिग बॉस हाऊस से निकल ही नहीं सकती थीं. उन्होंने कहा कि मुझे आवाम ने नहीं बल्कि किसी और ने धोखा दिया है. अर्शी खान ने कहा कि वोटिंग में गड़बड़ी हुई है. वहीं उन्होंने घर के अन्य सदस्यों पर भी निशाना साधा. अर्शी से जब पूछा गया कि इस सीजन कौन सदस्य जीत सकता है तो अर्शी खान कहती हैं कि इस सीजन विकास गुप्ता जीतेंगे. वो दिल के भी काफी अच्छे इंसान हैं. वहीं अर्शी खान ने हिना खान को छिपकली बताया तो विकास गुप्ता को घर का शेर बताया. अर्शी को अनुसार विकास ही इस सीजन को जीतने के हकदार हैं.
अर्शी ने मीडिया को बताया कि वो घर में प्रियांक शर्मा, लव त्यागी, पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी से काफी बेहतीन खेल रही थीं इसीलिए मैं घर से बेघर होना डिजर्व नहीं करती थीं. अर्शी ने आगे बताया कि जिस समय मेरा नाम अनांउस हुआ उस समय मुझे बहुत तेज गुस्सा आया लेकिन कुछ कहने का फायदा नहीं था इसीलिए मैं चुप रहीं. अर्शी ने कहा कि मेरे से पहले घर में पुनीश, लव, प्रियांक और आकाश निकलना चाहिए था क्योंकि वो कुछ अच्छा नहीं खेल रहे हैं. वहीं अर्शी खान ने पुनीश को मक्कार और मतलबी इंसान बताया. वहीं अर्शी खान ने शिल्पा शिंदे के लिये कहा कि वो अच्छी इंसान हैं लेकिन कभी कभी उनकी हरकते ऐसी होती हैं को वो इरिटेड होती हैं.
Bigg Boss 11: प्रियांक शर्मा और लव त्यागी हुए नॉमिनेट, कौन होगा बिग बॉस के घर से बेघर
बिग बॉस सीजन 11: मास्टर माइंड विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा ने फिल्म पद्मावती पर जताया दुख
https://www.youtube.com/watch?v=IpLcBaGazoo&t=2s
https://www.youtube.com/watch?v=yNnuL9EiOuQ