मुंबई. 14 जनवरी को बिग बॉस 11 का समापन हुआ है. सलमान खान के शो में आए सभी प्रतियोगी एक से बढ़कर एक थे, जिन्होंने बिग बॉस के घर में जमकर हंगामा किया. घर से बाहर निकलते ही ये कंटेस्टेंट्स खूब पार्टी कर रहे हैं. बिग बॉस 11 में आईं कॉमन गर्ल ज्योति कुमारी और अर्शी खान पार्टी के मूड में नजर आ रही हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों साथ में डांस करती नजर आ रही हैं.
अर्शी खान और ज्योति के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों पंजाबी गाने ‘नच गोरिए’ पर ठुमके लगा रही हैं. वीडियो में पहले अर्शी ही डांस कर रही होती हैं, जिसके बाद अर्शी के कहने पर ज्योति भी डांस करना शुरू कर देती हैं. दोनों पूरे गाने पर नाचती हैं और अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती दिखाई दे रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज्योति आजकल अर्शी के घर में ही रह रही हैं और ये डांस वीडियो उन्हीं के घर की है.
बता दें कि बिग बॉस 11 के घर के सभी सदस्य अर्शी खान की पार्टी में नजर आए थे. पार्टी में अर्शी ने सभी घर वालों को आमंत्रित किया था. जिसके बाद प्रियांक शर्मा, बेनाफ्शा सूनावाला, मेहजबी सिद्दिकी, सब्यसाची सतपथी और ज्योति पार्टी में शरीक हुए थे. शिल्पा शिंदे इस पार्टी का हिस्सा नहीं बनी थीं. बताया जा रहा था कि इस पार्टी में अर्शी ने शिल्पा शिंदे को इनवाइट ही नहीं किया था.
बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता के संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी!
बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता के संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी!
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…