Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान के घर रह रही हैं ज्योति कुमारी! इस गाने पर लगा रही हैं दोनों ठुमके

बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान के घर रह रही हैं ज्योति कुमारी! इस गाने पर लगा रही हैं दोनों ठुमके

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट्स कभी अर्शी के घर में पार्टी करते नजर आते हैं तो कभी सब्यसाची सतपथी के बर्थडे पार्टी में. हाल में ही अर्शी खान और बिग बॉस की देसी गर्ल ज्योति एक साथ पार्टी करती नजर आईं. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से एक डांस वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
Bigg boss 11 arshi khan and jyoti
  • January 30, 2018 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. 14 जनवरी को बिग बॉस 11 का समापन हुआ है. सलमान खान के शो में आए सभी प्रतियोगी एक से बढ़कर एक थे, जिन्होंने बिग बॉस के घर में जमकर हंगामा किया. घर से बाहर निकलते ही ये कंटेस्टेंट्स खूब पार्टी कर रहे हैं. बिग बॉस 11 में आईं कॉमन गर्ल ज्योति कुमारी और अर्शी खान पार्टी के मूड में नजर आ रही हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों साथ में डांस करती नजर आ रही हैं.

अर्शी खान और ज्योति के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों पंजाबी गाने ‘नच गोरिए’ पर ठुमके लगा रही हैं. वीडियो में पहले अर्शी ही डांस कर रही होती हैं, जिसके बाद अर्शी के कहने पर ज्योति भी डांस करना शुरू कर देती हैं. दोनों पूरे गाने पर नाचती हैं और अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती दिखाई दे रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज्योति आजकल अर्शी के घर में ही रह रही हैं और ये डांस वीडियो उन्हीं के घर की है.

बता दें कि बिग बॉस 11 के घर के सभी सदस्य अर्शी खान की पार्टी में नजर आए थे. पार्टी में अर्शी ने सभी घर वालों को आमंत्रित किया था. जिसके बाद प्रियांक शर्मा, बेनाफ्शा सूनावाला, मेहजबी सिद्दिकी, सब्यसाची सतपथी और ज्योति पार्टी में शरीक हुए थे. शिल्पा शिंदे इस पार्टी का हिस्सा नहीं बनी थीं. बताया जा रहा था कि इस पार्टी में अर्शी ने शिल्पा शिंदे को इनवाइट ही नहीं किया था.

https://www.instagram.com/p/BeXVsFoHZkN/?utm_source=ig_embed

बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता के संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी!

बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता के संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी!

Tags

Advertisement