Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पुनीश के साथ फ्लर्टिंग देख टूटा बंदगी के ब्वॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल का दिल, कहा- घर में जाकर लौटाना चाहता हूं लव लेटर

पुनीश के साथ फ्लर्टिंग देख टूटा बंदगी के ब्वॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल का दिल, कहा- घर में जाकर लौटाना चाहता हूं लव लेटर

बिग बॉस 11 में कई मायनों में रोचक है जिनमें से एक पहलू है बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा का रोमांस. हाल में ही दोनों ने नेशनल टीवी पर अपने प्यार का इजहार किया था. साथ ही कई बार दोनों को रजाई में स्मूच करते हुए भी देखा गया है. बंदगी और पुनीश को सलमान खान खुद चेतावनी दे चुके हैं कि नेशनल टीवी पर सतर्कता बरतें. बता दें हाल में बंदगी के पिता इन सब को देखकर टेंशन की वजह से हॉस्पिटलाइज हो गए थे.

Advertisement
  • November 23, 2017 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 कई वजहों से चर्चा में रहता है. बिग बॉस 11 में वैसे तो रोज नया बखेड़ा खड़ा होता रहता है. लेकिन बिग बॉस 11 में लड़ाई झगड़े के अलावा एक और चीज है जो बहुत लोकप्रिय है वो है पुनीश और बंदगी. पुनीश और बंदगी को कभी रजाई में तो कभी बाथरुम में रोमांस करते नजर आते हैं. बिग बॉस के घर में दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार तो कर दिया है लेकिन बंदगी के ब्वॉयफ्रेंड इस बात से काफी खफा हैं. बंदगी के ब्वॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल बंदगी के इस रवैये से खासा हर्ट हुए हैं. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने और बंदगी के ब्रेकअप का ऐलान किया है.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बंदगी के ब्वॉयफ्रेंड डेनिस ने अपने सोशल मीडिया से बंदगी की सभी फोटोज और चैट डिलीट कर दी है और उन्होंने बंदगी से ब्रेकअप कर लिया है. उनका कहना है कि वो समझ नहीं पा रहे हैं कि वो 7-8 हफ्तों में इतना कैसे बदल गयी. मीडिया के अनुसार डेनिस को अगर बिग बॉस में जाने का मौका मिला तो वो वहां जाकर बंदगी को कुछ उपहार देंगे जिसमें वो बंदगी को उनके द्वारा दिए गए लव लेटर को लौटाना चाहते हैं. डिनेस ने मीडिया को बताया कि बहुत से लोग उनके पास आते हैं और उनसे पूछते हैं कि वो ऐसा व्यवहार क्यों कर रही हैं.

बता दें इस दौरान जब डेनिस से बंदगी के पिता के अस्पताल में भर्ती होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘हां, हाई ब्लड प्रेशर के कारण वह हाल ही में अस्तपाल में भर्ती थे. बंदगी की वजह से उनके परिवार वालों को बाहर काफी मुसबतें झेलनी पड़ी थीं. यहां तक की बंदगी के लैंड लॉर्ड ने उन्हें उनके फ्लैट से निकालने का फैसला भी कर लिया है.
ये भी पढ़ें-बिग बॉस 11 वीकेंड का वार, 5 नवंबर एपिसोड: सलमान खान ने दिया घरवालों को टास्क, अब एक-दूसरे के बाल उखाड़ेंगे कंटेस्टेंट
बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: विकास गुप्ता को कराया गया सोया सोश से ब्रश तो हिना खान को पिलाया गया मछली-करेले का जूस और अर्शी खान…

https://youtu.be/UN9ibgMaazo
https://youtu.be/g-aCFHuXUhw

Tags

Advertisement