Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11: अर्शी खान ने विकास गुप्ता को बोली ऐसी बात कि मास्टरमांइड हुए शर्म से पानी-पानी

Bigg Boss 11: अर्शी खान ने विकास गुप्ता को बोली ऐसी बात कि मास्टरमांइड हुए शर्म से पानी-पानी

सलमान खान के शो बिग बॉस 11 जैसे जैसे आखिरी स्टेज पर पहुंच रहा है वैसे वैसे शो काफी इंटरस्टिंग होता जा रहा है. शो में अर्शी खान और विकास गुप्ता की दोस्ती होती जा रही है लेकिन अर्शी खान विकास को ऐसी बात बोलती हैं जिससे विकास शर्म से पानी पानी हो जाते हैं और अर्शी को चुप होने की सलाह देते हैं.

Advertisement
Bigg Boss 11
  • December 20, 2017 11:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 शो में घर के सदस्य काफी पॉप्युलर हैं. लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा बिग बॉस घर की ड्रामा क्वीन अर्शी खान हैं. अर्शी खान कभी अपनी बोल से तो कभी अपनी सेक्सी अदाओं से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. इसी तरह आजकल अर्शी खान इन दिनों विकास गुप्ता की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल अर्शी खान ने विकास गुप्ता से ऐसी बात कह दी जिसके बाद विकास गुप्ता शर्म से पानी पानी हो गये.

जी हां, बिग बॉस 11 में तो नहीं लेकिन वूट के अनसीन वीडियो में अर्शी खान ऐसी बात कहती नजर आती हैं जिसमे वो विकास गुप्ता को कहती हैं कि सैक्स पॉवर गैनर शिलाजीत खाने को पूछती हैं. जिसपर विकास गुप्ता ने अर्शी खान को सोफे के तकिए से मारा. जिसके बाद विकास कुछ कह ही नहीं पाते और उनकी नजरे झुक जाती हैं. और वो फिर अर्शी को समझाते हैं कि नेशनल टीवी पर तुम ऐसी बाते मत किया करो. इससे तुम्हारी छवि को भी ठेस पहुंचेंगा.

जिस समय ये कनवर्सेशन चल रही होती है उस समय प्रियांक शर्मा और लव त्यागी भी खड़े होते हैं. लेकिन वो सिर्फ हंसते हैं और इस बातचीत पर कोई कमेंट नहीं करते. बता दें अर्शी खान अपनी बोलचाल को लेकर पहले भी कई बार विवादों में आ चुकी हैं. घर में सदस्य कई बार अर्शी से कुछ भी कह जाने को लेकर विरोध जता चुके हैं. वहीं हितेन तेजवानी जब घर में थे तब अर्शी खान उन पर डोरे डालती थीं लेकिन हितेन के घर से जाने के बाद अर्शी की बॉउडेंशन विकास गुप्ता से काफी अच्छी हो गयी है.

Bigg Boss 11, 17th December 2017 Episode: सलमान खान वीकेंड का वार में हितेन तेजवानी हुए घर से बेघर, प्रियांक शर्मा जाएंगे सीक्रेट रूम!

बिग बॉस 11: घर वालों पर टूटा बिग बॉस का कहर, हिना खान को छोड़कर बाकी सब घरवाले नॉमिनेटेड

https://www.youtube.com/watch?v=fH8XKj6dZ3M

Tags

Advertisement