मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बिग बॉस के इतिहास में कंटेस्टेंट के बीच में ऐसी लड़ाई पहली बार देखने को मिली हैं. घर में बात-बात पर सभी घरवाले आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई के बाद इस हफ्ते बेनफ्शा-आकाश और प्रियांक शर्मा और पुनीश शर्मा, हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. अब बिग बॉस के घर में हिना खान विकास गुप्ता और महजबीं के साथ भिड़ती नजर आईं.
बिग बॉस 11 के घर में 9 नवंबर यानि आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में घरवाले काल-काठरी के लिए दो कंटेस्टेंट के नामों का चयन करने के लिए लड़ते दिख रहे हैं. दरअसल बिग बॉस ने सभी घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी टास्क दिया था. इस टास्क के दौरान गार्डन एरिया को अंतरिक्ष में तब्दील कर दिया गया था. जहां एक स्पेसक्रॉफ्ट रखा गया था. स्पेसक्रॉफ्ट में सभी घरवालों को टास्क खत्म होने तक समय बिताना था.
लेकिन घरवालों की गलती की वजह से बिग बॉस ने पूरा टास्क फेल कर दिया. टास्क फेल होने के बाद बिद बॉस ने घर के ऐसे तीन मेम्बर्स का नाम चुनने के लिए कहा है जिनका प्रदर्शन पूरे टास्क में सबसे खराब रहा है. उन्हें काल-कोठरी में भेजा जाएगा. तीन में से बेनफ्शा को बिग बॉस पहले ही आकाश ददलानी के बाल खींचने पर सजा के तौर पर काल-कोठरी जाने का आदेश सुना चुके हैं.
वहीं दो नामों के लिए घर में बवाल मचा हुआ है. बिग बॉस के घर से जो वीडियो सामने आया है उसमें हिना खान काल-कोठरी के लिए पुनीश शर्मा और शिल्पा शिंदे का नाम लेती दिखीं. इस पर विकास कहते हैं कि पुनीश को जेल नहीं भेजा जाना चाहिए क्योंकि उसकी वजह से कार्य फेल नहीं हुआ. इस पर हिना कहती हैं कि संचालक सो गया था इसलिए वो अंदर आए. फिर क्या था विकास गुप्ता और हिना खान की लड़ाई देखते-देखते काफी बड़ गई. इसके बाद हिना खान महजबीं से जाकर भिड़ गई.
इतना ही नहीं बिग बॉस सजा के तौर पर बेनफ्शा को अगले हफ्ते घर से बेघर करने के लिए खुद नॉमिनेट करते हैं. इसके अलावा बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को बेनफ्शा के अलावा दो और ऐसे सदस्यों को चुनने के लिए कहते हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो काल-कोठरी में बेनफ्शा के अलावा हिना खान और हितेन तेजवानी भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: – बिग बॉस 11, 9 नवंबर एपिसोड: आकाश ददलानी के बाल नोचने पर बेनफ्शा हुईं नॉमिनेट
यह भी पढ़ें: – सलमान खान का ऐलान, शादी के लिए तैयार हूं बशर्ते शिल्पा शिंदे…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…