Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 9 नवंबर एपिसोड: आकाश ददलानी के बाल नोचने पर बेनफ्शा हुईं नॉमिनेट

बिग बॉस 11, 9 नवंबर एपिसोड: आकाश ददलानी के बाल नोचने पर बेनफ्शा हुईं नॉमिनेट

सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 में हाल ही में बेनफ्शा और आकाश ददलानी के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी. इस दौरान बेनफ्शा ने आकाश ददलानी के बाल भी खींच दिए थे. गुस्से में आकाश के बाल खींचने को लेकर बिग बॉस ने सजा को तौर पर बेनफ्शा को खुद अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया है. साथ ही बिग बॉस ने बेनफ्शा को काल-कोठरी की सजा भी सुनाई है.

Advertisement
  • November 9, 2017 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का घर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं. वहीं दूसरी कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर के नियम तोड़ने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इसी हफ्ते बेनफ्शा और आकाश ददलानी के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली है. लड़ाई में बेनफ्शा ने घर के नियम को तोड़ते हुए और गुस्से में अपनी हदें पार करते हुए आकाश ददलानी के बाल नोच दिए थे, जिसके लिए बिग बॉस ने अब बेनफ्शा की क्लास लगाते हुए सजा काल-कोठरी की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं बेनफ्शा को बिग बॉस ने सजा के तौर पर काल-कोठरी की सजा के साथ इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी किया है.

दरअसल, बिग बॉस 11 में 9 नवंबर के एपिसोड यानि आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों के सामने बेनफ्शा को आकाश ददलानी के बाल खींचने के आरोप में सजा सुनाएंगे. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में सभी घरवाले हॉल में मौजूद हैं और बिग बॉस कहते हैं बिग बॉस के घर में रोष प्रकट करने यानि गुस्से में किसी के सदस्य के बाल पकड़ना सरासर गलत है. बिग बॉस कहते हैं कि दो दिन पहले हुए वाकये में जिस प्रकार से बेनफ्शा ने जिस तरह से बेनफ्शा ने आकाश के साथ व्यवहार किया वो सरासर अनुचित यानि गलत था.

 बिग बॉस आगे कहते हैं कि इस तरह का व्यवहार इस घर में बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. बेनफ्शा की इस गलती के लिए बिग बॉस उन्हें काल-कोठरी की सजा सुनाते हैं. इतना ही नहीं बिग बॉस सजा के तौर पर बेनफ्शा को अगले हफ्ते घर से बेघर करने के लिए खुद नॉमिनेट करते हैं. इसके अलावा बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को बेनफ्शा के अलावा दो और ऐसे सदस्यों को चुनने के लिए कहते हैं.

यह भी पढ़ें: – बिग बॉस 11: सलमान खान का ऐलान, शादी के लिए तैयार हूं बशर्ते शिल्पा शिंदे…

यह भी पढ़ें: – बिग बॉस 11: लग्जरी टास्क फेल होने के बाद अपनी इस ‘बड़ी गलती’ पर फूट-फूटकर रोईं हिना खान

https://youtu.be/xY0eByYBQ1w

Tags

Advertisement