Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 5 दिसंबर एपिसोड: बच्चों को संभालने में लगे घरवाले, टास्क के बहाने अर्शी खान का शिल्पा शिंदे पर वार

बिग बॉस 11, 5 दिसंबर एपिसोड: बच्चों को संभालने में लगे घरवाले, टास्क के बहाने अर्शी खान का शिल्पा शिंदे पर वार

सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 का घर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस 11 के घर में शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी इस हफ्ते के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए है. वहीं आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड में सभी घरवाले इस हफ्ते के लग्जरी टास्क के दौराऩ अपने-अपने बच्चों को लेकर घूमते हुए नजर आएंगे. वहीं बिग बॉस 11 5 दिसंबर के एपिसोड में अर्शी खान टास्क के बहाने शिल्पा शिंदे के पंगे लेती हुई नजर आएंगी.

Advertisement
बिग बॉस 11
  • December 5, 2017 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 काफी हंगामेदार है. बिग बॉस 11 के घर में पिछले हफ्ते बंदगी कालरा घर से बेघर हो गई हैं. इसके बाद घर में आकाश ददलानी और शिल्पा शिंदे इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई हैं. अब बिग बॉस ने सभी घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी टास्क दे दिया है. इस टास्क का नाम है BB Daycare Task. इसी के साथ सभी घरवाले कैप्टेंसी की रेस में दौड़ पड़े हैं.

जी हां बिग बॉस ने सभी घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी टास्क दे दिया है. बिग बॉस 11 के 5 दिसंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में सभी घरवालें लग्जरी टास्क के दौरान सभी कंटस्टेंट घर के गार्डन एरिया में नजर आ रहे हैं. इस दौरान सभी घरवालों के पास एक-एक बच्चों को घूमाने वाला Pram भी मौजूद हैं, जिसमें एक-एक डॉल मौजूद हैं. इन सभी डॉल पर घरवालों की एक-एक तस्वीरें लगी हुई है.

वहीं इस दौरान अर्शी खान की गाड़ी में शिल्पा शिंदे की तस्वीर वाली एक डॉल है. वीडियो में अर्शी खान टास्क के बहाने शिल्पा शिंदे से पंगे लेने का कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. कभी वो इस डॉल को नीचे घूमाकर फेंक देती हैं तो कभी उसे प्रियांक के बच्चे के पालने में फेंक देती हैं.

इस दौरान अर्शी खान एक बार शिल्पा शिंदे की तस्वीर वाली अपनी डॉल को गोद में लेकर दूध पिलाते हुए यह गाना भी गाती हैं कि लल्ला…लल्ला लोरी, दूध की कटोरी, दूध में बताशा… पगली करे तमाशा… इसके अलावा सभी घऱवाले टास्क के दौरान अपनी-अपनी चालाकी दिखाने में लगे हुए हैं.

Video: हिना खान ने लिया सलमान खान और सनी लियोनी से पंगा, कहा- सनी ने फॉलोअर्स खरीदे हुए हैं!

बिग बॉस 11: विकास गुप्ता के लिए शिल्पा शिंदे ने, तो प्रियांक शर्मा के लिए हिना खान ने लगाए ठुमके

https://youtu.be/NRSvYrxN8Rs

Tags

Advertisement