Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 30 नवंबर एपिसोड Video: लिलिपुट टास्क के बाद इन 3 कंटेस्टेंट को मिली काल कोठरी की सजा

बिग बॉस 11, 30 नवंबर एपिसोड Video: लिलिपुट टास्क के बाद इन 3 कंटेस्टेंट को मिली काल कोठरी की सजा

सलमान खान के होस्ट वाले बिग बॉस सीजन 11 के घर में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल बिग बॉस 11 के 30 नवबंर के एपिसोड 61 में घर से तीन कंटेस्टेंट अर्शी खान, पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा को काल कोठरी भेज दिया गया है. बिग बॉस 11 के 30 नवबंर का एक preview वीडियो में जहां हिना खान काल कोठरी के लिए बंदगी और अर्शी खान का नाम लेती नजर आ रही हैं तो वहीं आकाश पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का नाम काल कोठरी के लिए लेते दिख रहे हैं.

Advertisement
बिग बॉस 11
  • November 30, 2017 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े दिन पर दिन और भी बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच बिग बॉस 11 के 28 और 29 नवंबर के एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट लग्जरी टास्क की आड़ में एक-दूसरे से अपनी पर्सनल दुश्मनी निकालते नजर आए. टास्क के दौरान हिना खान, अर्शी खान, आकाश और लव ने शिल्पा शिंदे, बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा पर लाल मिर्ची ड़ालकर अपनी बदला लिया तो वहीं पुनीश ने बाद में लव के और बंदगी ने हिना के बाल काटकर अपना गुस्सा निकाला. अब बिग बॉस के घर में काल-कोठरी में जाने वाले कंटेस्टेंट के नाम के चुनाव को लेकर दंगा शुरू हो गया है.

दरअसल, बिग बॉस 11 के 30 नवबंर यानि आज दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में घर के सभी कंटेस्टेंट घर से लिविंग रूम एरिया में मौजूद हैं. इस दौरान बिग बॉस सभी घरवालों को टास्क को दौरान सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले तीन कंटेस्टेंट का नाम चुनकर उन्हें काल-कोठरी मे भेजने का आदेश दे रहे है. इसके बाद शुरू हो जाता है काल-कोठरी के लिए तीन नाम के चुनाव पर संग्राम.

इनमें से सबसे पहले बंदगी कालरा अर्शी खान का नाम काल कोठरी की सजा के लिए बोलती हैं तो इस पर अर्शी खान गुस्सा हो जाती हैं और लड़ने लग जाती हैं. इसके बाद हिना खान बंदगी का नाम चुनती है. तो बंदगी कहती हैं कि मेरी वजह से ही टीम जीती हैं. फिर आकाश ददलानी पीछे से आकर पुनीश, बंदगी और अर्शी का नाम काल-कोठरी के लिए बोलते हैं. इस पर पुनीश अपना नाम सुनकर भड़क जाते हैं. लव कहते हैं कि पुनीश लिलिपुट टास्क के दौरान सबसे ज्यादा घुटनों के बल से उठकर सीधे चले हैं. वहीं अर्शी खान शिल्पा शिंदे का नाम ले रही हैं. खबरों की मानें तो अर्शी खान, पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा को काल कोठरी की सजा मिली है.

बिग बॉस 11: हिना खान ने दंगल की हीरोईन साक्षी तंवर पर किया भद्दा कमेंट, सोशल मीडिया पर गौहर खान ने लगाई क्लास

बिग बॉस: खुशखबरी! विकास गुप्ता संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं शिल्पा शिंदे

https://youtu.be/OszEm9NmhIw

https://youtu.be/ju5jpEmqBeQ

 

 

Tags

Advertisement