Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 22 नवंबर एपिसोड: विकास गुप्ता और अर्शी खान ने हिना खान को कटघरे में खड़ा करके लगाए ऐसे आरोप कि…

बिग बॉस 11, 22 नवंबर एपिसोड: विकास गुप्ता और अर्शी खान ने हिना खान को कटघरे में खड़ा करके लगाए ऐसे आरोप कि…

सलमान खान के होस्ट वाले मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के घर में अब लग्जरी टास्क के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस के घर को लग्जरी टास्क की खातिर कोर्ट रूम में बदल दिया गया है. इस कोर्ट रूम में जहां कल के एपिसोड में प्रियांक शर्मा और हिना खान तलाक केस में अर्शी खान पर अश्लील आरोप लगाते नजर आई तो वहीं आज विकास गुप्ता ने हिना खान को कटघरे में खड़े करके उन पर कई आरोप लगाए हैं, जिस पर हिना खान भड़क जाती हैं और रोने लगती हैं . इस पर शिल्पा शिंदे उनका मजाक उड़ाते हुए कहती नाटक कर रही है.

Advertisement
  • November 22, 2017 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बिग बॉस 11 के घर में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े का सिलसिला जारी है. बिग बॉस के घर में इस हफ्ते का लग्जरी टास्क दे दिया गया है. टास्क के दौरान घर को एक कोर्ट में तब्दील कर दिया गया है. इस कोर्ट में अर्शी खान और हितेन तेजवानी के तलाक को केस लड़ा जा रहा है. इसी के साथ टास्क के दौरान घरवालों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा भी शुरू हो गया है. जी हां घरवालों ने टास्क की आड़ में एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए है. जहां कल के एपिसोड में हिना खान और प्रियांक शर्मा पर कल कई अश्लील आरोप लगाए तो वहीं विकास गुप्ता और अर्शी खान ने अब हिना खान पर कई आरोप लगाए हैं.

दरअसल, बिग बॉस सीजन 11 के 22 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सभी घरवालों के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. आज रात के एपिसोड में विकास गुप्ता हिना खान पर आरोप लगाते हुए उन्हें कटघरे में बुलाते हैं. इसके बाद विकास हिना से सवाल पूछते हैं कि बिग बॉस के पहले हफ्ते में क्या अर्शी आपके पास आई थी कि आप प्लीज मेरी हेल्प करें क्योंकि जुबेर मुझसे बहुत बत्तमीजी कर रहा है. इस पर आपने उसकी हेल्प नहीं की थी.

 

इसके बाद धीरे-धीरे बात बढ़ने लग जाती है और इसी के साथ हिना खान पर अर्शी और विकास के आरोप भी बढ़ने लगते हैं. आलम यह हो जाता है कि हिना खान फिर से रोने लग जाती हैं. इस पर अर्शी और शिल्पा शिंदे मजे लेते हुए कहती हैं कि एक्टिंग कर रही हैं. तो हिना खान गुस्से में चिल्लाते हुए कहती हैं कि जब आपको कोई बोलेगा न तो समझ आएगा शिल्पा शिंदे.

बिग बॉस 11, 21 नवंबर 2017 एपिसोड: प्रियांक शर्मा ने फिर की गंदी हरकत, अर्शी खान पर लगाए ये ‘अश्लील’आरोप

बिग बॉस 11: अब शिल्पा शिंदे के समर्थन में उतरीं नई ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे

https://youtu.be/VylYpQsW1PY

Tags

Advertisement