Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 22 नवंबर एपिसोड Video: कोर्ट रूम में भिड़े पुनीश शर्मा और सपना चौधरी, मच गया बवाल

बिग बॉस 11, 22 नवंबर एपिसोड Video: कोर्ट रूम में भिड़े पुनीश शर्मा और सपना चौधरी, मच गया बवाल

सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस ने सभी घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी टास्क दे दिया है. इस टास्क में एक कोर्ट रूम बनाया गया है, जिसमें अर्शी खान और हितेन तेजवानी के तलाक का केस चल रहा है. इस टास्क में हिना खान हितेन की बहन बनी हैं तो वहीं पुनीश शर्मा और विकास गुप्ता अर्शी के भाई बने हुए हैं और शिल्पा शिंदे अर्शी खान की मां बनी हुई हूं.

Advertisement
  • November 22, 2017 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बिग बॉस 11 के घर में फिर से हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. दरअसल बिग बॉस ने सभी घरवालों ने इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क दे दिया है. इस लग्जरी टास्क के दौरान कल के एपिसोड में हिना खान और प्रियांक शर्मा ने अर्शी खान पर कई अश्लील आरोप लगाए थे जिस पर अर्शी भड़क जाती हैं. अब विकास गुप्ता ने हिना खान को कटघरे में खड़ा करके उन पर काफी सारे आरोप लगाए हैं. इस बीच पुनीश शर्मा और सपना चौधरी के बीच जमकर लड़ाई हो गई है.

दरअसल, बिग बॉस सीजन 11 के 22 नवंबर एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीश शर्मा और सपना चौधरी लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल लग्जरी टास्क के दौरान बिग बॉस के घर को एक कोर्ट रूम में बदल दिया गया है. इस कोर्ट रूम में अर्शी खान और हितेन तेजवानी के तलाक का केस लड़ा जा रहा है. जिसमें पुनीश शर्मा अर्शी खान के भाई बने हुए हैं. वहीं सपना चौधरी और बंदगी कालरा कोर्ट रूम में जज बनी हुई हैं.

टास्क के दौरान सपना चौधरी जज की तरह न खेलते हुए हिना खान का पक्ष लेने लगती हैं. इस पर बंदगी से सपना चौधरी की बहस आ जाती हैं और सपना गुस्से में पुनीश का नाम लेते हुए कहती हैं कि पुनीश भी काफी बदतमीजी करते हैं इस पर पुनीश भड़क जाते हैं. इसके बाद सपना चौधरी और पुनीश शर्मा से भिड़ जाते हैं. वहीं दूसरी ओर आज के एपिसोड में विकास गुप्ता और अर्शी खान ने हिना खान को कटघरे में खड़ा करके कई आरोप लगाए. जिस पर हिना खान ने काफी देर बचाव तो किया लेकिन बाद में हिना खान हमेशा की तरह फिर से रो पड़ी. हिना खान के रोने पर मजाक उड़ाते हुए अर्शी खान और शिल्पा शिंदे ने कहा कि हिना खान नाटक कर रही हैं.

बिग बॉस 11, 22 नवंबर एपिसोड: विकास गुप्ता और अर्शी खान ने हिना खान को कटघरे में खड़ा करके लगाए ऐसे आरोप कि…

बिग बॉस 11, 21 नवंबर 2017 एपिसोड: प्रियांक शर्मा ने फिर की गंदी हरकत, अर्शी खान पर लगाए ये ‘अश्लील’ आरोप

https://youtu.be/VylYpQsW1PY

Tags

Advertisement