Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 17 नवंबर एपिसोड Video: घरवालों ने आपसी सहमति से इस मशहूर कंटेस्टेंट को भेजा काल-कोठरी

बिग बॉस 11, 17 नवंबर एपिसोड Video: घरवालों ने आपसी सहमति से इस मशहूर कंटेस्टेंट को भेजा काल-कोठरी

सलमान खान के होस्ट वाले सबसे विवादित शो बिग बॉस 11 के घर में अब घरवालों को दिया गया इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क खत्म हो गया है. टास्क खत्म होने के बाद सभी घरवालों ने आपसी सहमति से शिल्पा शिंदे को काल-कोठरी भेजने का फैसला कर लिया है.

Advertisement
  • November 17, 2017 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 के घर में अब घरवालों को दिया गया इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क खत्म हो गया है. वहीं बिग बॉस के घर में अब शिल्पा शिंदे को सभी घरवालों ने काल-कोठरी में भेज दिया है. जी हां शिल्पा शिंदे काल-कोठरी की सजा मिल गई हैं. दरअसल लग्जरी बजट टास्क खत्म होने के बाद सभी घरवालों ने शिल्पा शिंदे को टास्क के दौरान सबसे खराब परफॉर्मर के तौर काल-कोठरी के उनकी नाम चुना है.

दरअसल बिग बॉस 11 के 17 नवंबर के एपिसोड में सभी घरवाले शिल्पा शिंदे को काल कोठरी में भेज देंगे. बिग बॉस सीजन 11 के एपिसोड 47 का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बिग बॉस सभी घरवालो को आपस में विचार विमर्श करके टास्क के दौरान सबसे खराब परफॉरमेंस देने वाले कंटेस्टेंट का नाम चुनने के लिए कहा है. इसके बाद सबसे पहले टास्क के दौरान संचालक रहे हितेन तेजवानी ने शिल्पा शिंदे का नाम लिया. हितेन तेजवानी ने कहा कि टास्क के दौरान शिल्पा शिंदे सबसे कम नजर आई हैं इसलिए उन्हें काल-कोठरी में जाना चाहिए.

इसके बाद विकास गुप्ता और फिर एक-एक करके सबसे कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे के नाम का चुनाव काल-कोठरी में जाने के लिए करते हैं. फिर सभी घरवालों की सहमति शिल्पा शिंदे के नाम पर बन जाती है. वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के घर में आज हॉटनेस का तड़का की देखने को मिला. जी हां बिग बॉस के घर में आज सभी घरवाले स्वीमिंग पूल में जमकर मस्ती करते नजर आए. इतना ही इस दौरान हिना खान, बेनाफ्शा और बंदगी कालरा हॉट बिकिनी में मस्ती करती दिखी हैं. जी हां टीवी की संस्कारी बहू अक्षरा यानि हिना खान बिग बॉस 11 के घर में पहली बार इतने हॉट ब्लैक बिकिनी अवतार में नजर आई हैं.

बिग बॉस 11, 17 नवंबर एपिसोड Video: हिना, बंदगी और बेनाफ्शा का हॉट बिकिनी अवतार, घरवालों की स्वीमिंग पूल में मस्ती

Bigg Boss 11, नवंबर 16, फुल एपिसोड: पुनीश शर्मा, बंदगी कालरा और लव त्यागी बने अलगे कैप्टेंसी के दावेदार

https://youtu.be/UAtZRYfJd-8

 

Tags

Advertisement