मुंबई: बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसे लेकर बिग बॉस का सीजन 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं बिग बॉस के घर में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क का आज दूसरा दिन है. जहां पहले दिन टास्क की शुरूआत में लव और पुनीश विकास गुप्ता को धोखा देकर उनके कंटेस्टेंट की तस्वीरें तोड़ते नजर आए तो दिन के अंत से पहले विकास गुप्ता ने अपना दिमाग चलाकर पूरा गेम ही पलट दिया. लग्जरी बजट टास्क के दूसरे दिन विकास गुप्ता और लव के बीच धमासान देखने को मिला है.
दरअसल बिग बॉस 11 16 अक्टूबर एपिसोड यानि आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड में लग्जरी टास्क के दौरान विकास गुप्ता और लव के बीच में जमकर लड़ाई हुई है. इतना ही नहीं लव तो पिंजड़े से बाहर निकलने के लिए फिजिकल फॉर्स भी लगाने लगे. बिग बॉस 11 के इस एपिसोड का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में जहां टास्क के दौरान पुनीश दो बार पिंजड़े बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान पुनीश पहले बेनाफ्शा की फोटो को लात मारकर उन्हें कैप्टेंसी टास्क से बाहर निकाल दिया और फिर दूसरी बार बंदगी कालरा को बचाने के लिए उन्होंने सपना चौधरी की तस्वीर को लात मारकर उन्हें कैप्टेंसी दावेदारी से बाहर कर दिया.
इसके बाद जब फिर से डायनासोर की आवाज आई तो उन्होंने पिंजड़े से बाहर निकलने के लिए विकास गुप्ता और लव त्यागी के बीच जमकर झगड़ा हो गया. जहां एक ओर विकास लव को बाहर न निकलने देने के लिए दरवाजा पकड़ कर खड़े हो गए तो वहीं दूसरी ओर लव दरवाजा खोलने के लिए अपना पूरा दम लगा देते हैं और देखते ही देखते बात काफी बढ़ जाती है. लव आक्रामक हो जाते हैं और दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करने लगते हैं, जिसमें विकास को चोट लग जाती है. इस दौरान सभी घरवाले विकास और लव को ऐसा करने के लिए मना करते हैं. लेकिन लव नहीं मानते और पुनीश विकास को समझाते हैं और लव को बाहर निकलने देने के लिए कहते हैं. विकास मान जाते हैं और लव को बाहर जाने देते हैं.
बिग बॉस 11, 15 नवंबर एपिसोड: सपना चौधरी पर भड़के हितेन तेजवानी, कहा- आप ऐसा नहीं कर सकतीं
बिग बॉस 11, 15 नवंबर एपिसोड: लग्जरी टास्क के दौरान लव की इस हरकत पर भड़के विकास गुप्ता और फिर…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…