मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला बिग बॉस 11 के घर में कभी भी कुछ भी हो सकता है. शिल्पा शिंदे और अर्शी खान के कभी सबसे अच्छे दोस्त रहे चुके आकाश ददलानी आज उन्हीं के दुश्मन बन गए हैं. जी हां आकाश ददलानी अब शिल्पा शिंदे और अर्शी खान से नाराज हो गए हैं. वहीं आकाश ददलानी अब हिना खाना और प्रियांक शर्मा के अच्छे दोस्त बन गए हैं. इतना ही नहीं आकाश अब शिल्पा और अर्शी को बात-बात में खरी-खोटी सुनाने से भी बाज नहीं आते. वहीं दूसरी ओर शिल्पा शिंदे को आकाश का यह बर्ताव बिल्कुल भी सपंद नहीं आ रहा है.
दरअसल, बिग बॉस 11 के 16 नवंबर एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आकाश ददलानी बार-बार शिल्पा शिंदे और अर्शी खान को बार-बार उल्टा सीधा बोल रहे हैं और उन्हें कमेंट पास कर रहे हैं. आकाश शिल्पा से इतना उल्टा बोलते हैं कि शिल्पा शिंदे की आंखों से आंसू निकल जाते हैं. शिल्पा शिंदे पिछले कुछ दिनों से आकाश के बर्ताव में आए बदलाव से काफी दुखी हैं. वीडियो में भी शिल्पा शिंदे आकाश ददलानी के इस बर्ताव से दुखी आकर रोती हुई नजर आ रहे हैं.
बता दें कि शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच नजदीकियां बढ़ने से आकाश ददलानी बेहद नाराज हैं. तभी से वो शिल्पा से अलग हो गए. इतना ही नहीं आकाश ने शिल्पा शिंदे और विकास को कहा भी है कि दोनों सिर्फ नौटंकी करते हैं.
वहीं दूसरी ओर लग्जरी टास्क के दौरान विकास गुप्ता और लव त्यागी आपस में लड़ते हुए नजर आए. विकास गुप्ता और लव लग्जरी टास्क के दौरान कैप्टन पद के लिए अपने-अपने पसंदीदा दावेदार खड़े करने की खातिर आपस में भिड़ गए. टास्क के दौरान जब जेल से बाहर निकलना था उस वक्त विकास गुप्ता लव को बाहर निकलने नहीं देते और लव बाहर निकलने के लिए पूरा जोर लगाते हैं. देखते ही देखते लव आक्रामक हो गए और दरावजे को तोड़ने लगे.
बिग बॉस 11, 16 नवंबर एपिसोड: लग्जरी टास्क के दौरान विकास गुप्ता और लव के बीच हाथापाई
बिग बॉस 11, 15 नवंबर एपिसोड: लग्जरी टास्क के दौरान लव की इस हरकत पर भड़के विकास गुप्ता और फिर…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…