मुंबई: सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 में सभी कंटेस्टेंट के बीच में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बिग बॉस के घर में किसी भी दोस्त के दुश्मन और दुश्मन के दोस्त बनने में देरी नहीं लग रही है. इस बीच बिग बॉस ने सभी घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क दे दिया है, जिसका असर उनकी कैप्टेंसी पर भी पड़ेगा. वहीं अब घरवालों में कैप्टेंसी दावेदार के लिए लड़ाई शुरू हो गई है. दरअसल लव ने विकास के सपना चौधरी की फोटो गिराने को कही है जिस पर वो भड़क गए और सभी घरवालों के सामने यह कह बता दिया है.
दरअसल बिग बॉस 11 के 15 नवंबर यानि आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क दे रहे हैं. बजट टास्क में घर के गार्डन एरिया को एक डायनासोर पार्क में तब्दील कर दिया गया है. इस पार्क में विकास गुप्ता, लव और पुनीश शर्मा तीन डायनासोर बने हैं और बाकी के घरवाले इस पार्क के कर्मचारी. टास्क के दौरान विकास, पुनीश और लव में से एक पिजंड़े का दरवाजा खुलने पर बाहर आएगा और बाहर रखे सभी कंटेस्टेंट की तस्वीरें में से किसी कंटेस्टेंट की फोटो को अपने पैरों के नीचे कुचल कर उससे कैप्नेंसी का दावेदार छिन सकते हैं.
टास्क के दौरान विकास गुप्ता लव पर भड़क जाते हैं और पिंजड़े से बाहर आकर कहते हैं कि हम सभी डायनासोर ने बहुत सारा डिसीजन साथ में मिलकर लिया है और मुझे यह बोला गया है कि यहां आकर सपना चौधरी की फोटो को पैरों के नीचे कुचल देना ताकि लव के लिए आसान रहे, जो कि मैं नहीं करूंगा. विकास गुप्ता कहते हैं कि यह गेम लव अपने दिमाग से खेलों, किसी और के दिमाग से नहीं.
इसके बाद लव कहते हैं कि कितना चालू आदमी है हिना, बेनाफ्शा, प्रियांक, हितेन और सपना मैंने ये पांच नाम लिए थे. इस पर विकास कहते हैं कि कल का एपिसोड देख लेना. वहीं हिना खान लव का पक्ष लेते हुए कहती हैं कि उन्होंने फोर्स किया तो तुमने वो नहीं किया न तो विकास कहते हैं नहीं किया. इस पर हिना कहती हैं कि फिर तुम वो करते जो तुम चाहते थे.
बिग बॉस 11, 15 नवंबर एपिसोड: BB DINO PARK लग्जरी बजट टास्क में विकास, पुनीश और लव बने डायनासोर
बिग बॉस 11: अर्शी खान का चार साल पुराना सुपर हॉट वीडियो इंटरनेट पर वायरल
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…