Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 15 नवंबर एपिसोड: सपना चौधरी पर भड़के हितेन तेजवानी, कहा- आप ऐसा नहीं कर सकतीं

बिग बॉस 11, 15 नवंबर एपिसोड: सपना चौधरी पर भड़के हितेन तेजवानी, कहा- आप ऐसा नहीं कर सकतीं

बिग बॉस सीजन 11 के सबसे समझदार कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी को सपना चौधरी पर गुस्सा आ गया है. दरअसल लग्जरी टास्क के दौरान सपना चौधरी गुस्से में एक ऐसी हरकत कर देती हैं जिस पर हितेन भड़क जाते हैं और उन्हें जमकर सुनाते हैं.

Advertisement
  • November 15, 2017 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बिग बॉस सीजन 11 का घर पहले हफ्ते से ही सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में सभी कंटेंस्टेंट के बीच विवाद आएदिन बढ़ता ही जा रहा है. अब बिग बॉस 11 के सबसे समझदार कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी को सपना चौधरी पर गुस्सा आ गया है और जिसके बाद उन्होंने सपना को जमकर फटकार लगाई है. दरअसल हितेन तेजवानी टास्क के दौरान सपना के गुस्से में की गई गलती पर नाराज है. हितेन का कहना है कि आप गुस्से में लग्जरी बजट टास्क खराब नहीं कर सकतीं.

बिग बॉस 11 में 15 नवंबर के एपिसोड यानि आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड में हितेन तेजवानी सपना चौधरी पर जमकर गुस्सा करने वाले हैं. हालांकि हितेन और सपना घर के अंदर काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन लग्जरी टास्क के दौरान जब लव विकास गुप्ता को सपना चौधरी की तस्वीर गिराकर उन्हें कैप्टेंसी दावेदार से बाहर करने को कहा तो विकास ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने पिंजड़े से बाहर आकर सबको यह बात बता दी.

इस पर सपना चौधरी लव की ये बात सुनकर गार्डन एरिया में लगे सभी कंटेस्टेंट की तस्वीरों में से अपनी तस्वीर खुद ही गिराने लग जाती हैं, जिस पर हिना खान उन्हें ऐसा करने से मना करती हैं और कहती हैं कि हमें अकाऊ नहीं है, ऐसा करने से हम लग्जरी बजट हार जाएंगे, लेकिन सपना लात मारकर अंदर किचन की तरफ चली जाती हैं.

सपना चौधरी की इस हरकत पर हितेन तेजवानी उनसे नाराज हो जाते हैं और सपना से कहते हैं ये कि सपना आप ये नहीं कर सकते. हितेन आगे गुस्से में कहते हैं कि मेरे को अंदर बुलाकर कहते हैं कि आपको लग्जरी बजट चाहिए, लेकिन आप लोग लायक ही नहीं हो, सही में और ये लोग सही बोलते हैं. इस पर सपना कहती हैं कि हां आज मुझे लग रहा है कि मैं लायक नहीं हूं. तो हितेन कहते हैं कि नहीं हम लोग लायक नहीं है मैंने बोला और आपके ये सब क्यूं किया. सपना कहती हैं कि मैं किसी चीज के लायक नहीं हूं इसलिए किया ये सब मैंने. फिर हितेन कहते कि इन फोटोज को छेड़ नहीं सकते हम लोग सपना जी…

बिग बॉस 11, 15 नवंबर एपिसोड: लग्जरी टास्क के दौरान लव की इस हरकत पर भड़के विकास गुप्ता और फिर…

बिग बॉस 11, 15 नवंबर एपिसोड: BB DINO PARK लग्जरी बजट टास्क में विकास, पुनीश और लव बने डायनासोर

Tags

Advertisement