बिग बॉस 11 के घर में हिना खान इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. बिग बॉस ने हिना खान को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट तो कर दिया है लेकिन इसी के साथ उन्हें नॉमिनेशन से बचने के लिए एक मौका भी दिया है. बिग बॉस के अनुसार हिना खान को अब इस हफ्ते नॉमिनेशन से सिर्फ लव और सपना चौधरी ही बचा सकते हैं.
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. रविवार को वीकेंड के वार पर सब्यासाची और महजबीं घर से बेघर हो गए. वहीं अब बिग बॉस के घर में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. खास बात यह है कि नॉमिनेशन प्रक्रिया में सबसे पहली नॉमिनेट होने वाली कंटेस्टेंट बनी हैं हिना खान. जी हां हिना खान बिग बॉस के घर में इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो गई हैं, लेकिन खास बात यह है कि बिग बॉस ने हिना खान को नॉमिनेशन से बचने का एक मौका भी दिया है. इस नॉमिनेशन से अब उनको सिर्फ लव ही बचा सकते हैं.
दरअसल बिग बॉस 11 का 13 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. आज रात को दिखाए जाने वाले बिग बॉस के एपिसोड में घर के गार्डन एरिया में एक लकड़ी का ऊंचा सा टावर बना दिया गया है, जहां से फोन की घंटी की आवाज सुनकर हिना खान भागते हुए जाकर इस टावर पर चढ़ जाती हैं और फोन उठा लेती हैं. इसके बाद फोन से बिग बॉस की आवाज आती हैं और बिग बॉस हिना खान से कहते हैं कि ये इस हफ्ते के नॉमिनेशन की प्रक्रिया की शुरुआत है. और क्योंकि आपने यह फोन उठाया है तो आप इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाली पहली सदस्य हैं.
बिग बॉस हिना खान को आगे बताते हैं कि आपके पास इस नॉमिनेशन से सुरक्षित होने का एक मौका भी है. इसके लिए आपको लव को इस बात के लिए राजी करवाना होगा कि वो अपने माथे पर सपना चौधरी से मेहंदी से टैटू बनवाएं जीरो का यानि लव को सपना से अपने माथे पर मेहंदी से ZERO लिखवाना होगा और लव ऐसा करते हैं तो हिना खान नॉमिनेशन से सुरक्षित हो जाएंगी.
वहीं आकाश ददलानी को नॉमिनेशन से सुरक्षित करवाने के लिए हितेन तेजवानी को जो दिवाली में फोटो फ्रेम मिले थे उन्हें शेडर में ड़ालकर सेट करना पड़ेगा जो स्टोर रूम में है.
बिग बॉस 11, 13 नवंबर एपिसोड Video: शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के करीब आने से भड़के आकाश ददलानी
https://youtu.be/iQGjzzprJ6s