Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: प्रियांक शर्मा ने आखिर किसको बचाने के लिए मुंडवाया सिर तो वहीं हिना खान के लिए लव ने…

बिग बॉस 11: प्रियांक शर्मा ने आखिर किसको बचाने के लिए मुंडवाया सिर तो वहीं हिना खान के लिए लव ने…

बिग बॉस के घर के सबसे हॉट कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा ने अपना सिर मुंडवा लिया है और वो गंजे हो गए हैं. खास बात यह है कि प्रियांक शर्मा ने सिर अपने लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए मुंडवाया है.

Advertisement
  • November 13, 2017 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाले मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस 11 का घर तो वैसे तो आएदिन सुर्खियों में बना रहता है लेकिन घर में ऐसा कुछ हुआ है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल बिग बॉस के घर के सबसे हॉट कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा ने अपना सिर मुंडवा लिया है और वो गंजे हो गए हैं. खास बात यह है कि प्रियांक शर्मा ने सिर अपने लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए मुंडवाया है. जी हां प्रियांक शर्मा ने किसी और को इस हफ्ते के नॉमिनेशन से बचाने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया है. खबरों कि मानें तो यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि हितेन तेजवानी हैं.

दरअसल, बिग बॉस 11 का आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. बिग बॉस के इस वीडियो के अनुसार 13 नवंबर के शो में कुछ कंटेस्टेंट नॉमीनेट होंगे, लेकिन बिग बॉस उन्हें नॉमिनेशन से बचने का एक मौका भी देंगे. लेकिन नॉमिनेशन से बचने के लिए बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को जो मौका दिया है वो किसी भी हद तक हो सकता है. खबर के अनुसार आज के सो में हिना खान, आकाश ददलानी और हितेन तेजवानी नॉमिनेट होंगे, जिनमें से हिना खान सबसे पहले फोन उठाने की वजह से नॉमिनेट हुई हैं.

हिना खान को नॉमिनेश से बचने का एक मौका देते हुए बिग बॉस ने उन्हें एक टास्क दिया है. इस टास्क के दौरान उन्हें लव को कि इस बात के लिए राजी करना है कि वो अपने माथे पर सपना चौधरी से मेहंदी से ZERO लिखवाएं. अगर लव ऐसा कर लेते हैं तो हिना खान सेफ हो जाएंगी. वहीं बिग बॉस ने आकाश ददलानी के सामने नॉमिनेशन से बचने के लिए शर्त रखी है कि वो हितेन इस बात के लिए राजी करें कि जो उन्हें दीवाली पर फोटोफ्रेम मिला था उसे स्वेटर में लगाए.

वहीं अब बारी आती है हितेन की. जब हितेन तेजवानी नॉमिनेशन कॉल रिसीव करते हैं तो बिग बॉस हितेन को भी नॉमिनेशन से बचने के लिए एक मौका देते हैं और कहते हैं कि हितेन को बचाने के लिए प्रियांक को अपने बालों को मुंडवाना पड़ेगा. अगर प्रियांक शर्मा ऐसा कर लेते हैं तो वो हितेन को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट होने से बचा सकते हैं. खास बात यह है कि प्रियांक शर्मा बिना किसी आपत्ति के हितेन तेजवानी को बचाने के लिए हिना खान से अपना सिर मुंडवा लेते हैं.

बिग बॉस 11, 13 नवंबर एपिसोड: हिना खान को नॉमिनेशन से बचाने के लिए लव अपने माथे पर सपना चौधरी से लिखवाएंगे ZERO

बिग बॉस 11, 13 नवंबर एपिसोड Video: शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के करीब आने से भड़के आकाश ददलानी

https://youtu.be/2a_Qlk5EVKk

Tags

Advertisement