Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 13 नवंबर एपिसोड Video: शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के करीब आने से भड़के आकाश ददलानी

बिग बॉस 11, 13 नवंबर एपिसोड Video: शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के करीब आने से भड़के आकाश ददलानी

सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में अब शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी की दोस्ती में दरार आ गई है. दरअसल, बिग बॉस के घर में हमेशा आपस में लड़ते रहने वाले विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे अब दोस्त बन गए हैं. शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की ये दोस्ती आकाश ददलानी को रास नहीं आ रही है.

Advertisement
बिग बॉस 11, 13 नवंबर एपिसोड: शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के करीब आने से भड़के आकाश ददलानी
  • November 13, 2017 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 का घर लगाताऱ सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में आएदिन कुछ न कुछ नया हो जाता है. दरअसल, अब बिग बॉस के घर में दो दोस्तों के बीच में दरार आ गई है. जी हां हम बात कर रहे हैं शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी की. शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी की दोस्ती में दरार आ गई है. खास बात यह है कि जहां एक ओर शिल्पा और आकाश के बीच दूरियां आ गई हैं वहीं शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच दोस्ती हो गई है और यही बात आकाश ददलानी को रास नहीं आ रही है.

दरअसल, बिग बॉस 11 का 13 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हफ्ते की शुरुआत में ही आकाश ददलानी शिल्पा शिंदे को खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं. आकाश ददलानी शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बारे में कहते हैं कि हमें क्या पता कि इनके बीच दुश्मनी थी भी या हम लोगों को दिखाने के लिए था सब. इतना ही नहीं आकाश यह भी कहते हैं कि अब मैं समझ गया कि बिग बॉस जीतने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते और चिल्लाते हैं कि शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता तम लोग टीवी के लिए कुछ भी कर सकते हो.

इस पर हितेन तेजवानी भी आकाश ददलानी का साथ देते हुए कहते हैं कि विकास इसकी बात में दम है. आकाश कहते हैं कि सलमान खान भा कह रहे थे कि टीवी पर शिल्पा और विकास ही दिख रहे हैं, क्योंकि ये लोग दिखा रहे हैं कि रिस्तों में क्या होता है. इतना ही नहीं पुनीश शर्मा भी आकाश की बात का समर्थन करते हुए कहते हैं कि बंदे की बात में दम तो है. पुनीश आगे कहते हैं कि पहले होती है लड़ाई फिर होती है दोस्ती और अब प्यार तो इस पर आकाश कहते हैं शिल्पा तो वैसे भी एक्ट्रेस है और विकाश प्रोड्यूसर हैं.

बिग बॉस, वीकेंड का वार: सलमान खान करवाएंगे प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता के बीच कुश्ती का टास्क

बिग बॉस, वीकेंड का वार: विद्या बालन और सभी घर वालों के सामने पुनीश करेंगे अपनी मोहब्बत का इजहार

https://youtu.be/xY0eByYBQ1w

Advertisement