मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रिय़लिटी शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस हफ्ते की शुरूआत में ही पहले प्रियांक शर्मा और अर्शी खान की लड़ाई के बाद बेनफ्शा-आकाश ददलानी और प्रियांक-पुनीश शर्मा की लड़ाई के बाद पूरा घर पहले ही दो भागों में बंट चुका है. पहले ग्रुप में हिना खान, प्रियांक शर्मा, बेनफ्शा और लव मौजूद हैं तो वहीं दूसरे ग्रुप में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, अर्शी खान, आकाश ददलानी, पुनीश शर्मा, बंदगी कालरा और महजबीं मौजूद हैं. इस बीच बिग बॉस के घर में नए कैप्टन पद के लिए भी जंग शुरू हो गई है.
दरअसल, बिग बॉस 11 के 10 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड यानि आड रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में विकास गुप्ता घर के गार्डन एरिया घर के नए कैप्टेंसी टास्क के बारे में सभी घरवालों को पढ़कर सुना रहे हैं. विकास गुप्ता कैप्टेंसी टास्क के बारे में कहते हैं कि कैप्टेंसी के तीनों दावेदार यानि आकाश ददलानी, बंदगी कालरा और सब्यासाची के बीच एक मुकाबला होगा. कैप्टेंसी टास्क के लिए गार्डन एरिया में तीनों दावेदार के लिए एक-एक घोंसला बनाया गया है.
इसके अलावा मुकाबले के दौरान घर के अन्य सदस्यों के पास एक-एक अंडा होगा. वहीं काल-कोठरी में मौजूद बेनफ्शा, हिना खान और हितेन तेजवानी के पास भी सिर्फ एक अंडा होगा. टास्क में घरवाले जिस भी दावेदार को कैप्टन बनाना चाहते हैं उस दावेदार के घोंसले में उन्हें अपना अंडा सौंप देना होगा. खास बात यह है कि घर के अन्य सदस्य अपने मन पसंद दावेदार को जिताने के लिए आपस में मिलकर कुछ भी कर सकते हैं.
और फिर लास्ट में जिस किसी दावेदार के घोंसले में ज्यादा अंडे बच जाएंगे वो मुकाबला जीत जाएगा और घर का नया कैप्टन होगा. फिर क्या था अब सभी घरवाले अपने पंसदीदा कलाकार को जीताने के लिए एक-दूसरे के अंडे फोड़ने में जुट गए हैं. अब देखना यह है कि आकाश ददलानी, बंदगी कालरा और सब्यासाची के बीच इस कैप्टेंसी मुकाबले में कौन जीतता है और पुनीश के बाद अगला कैप्टन बनता है.
बिग बॉस 11, 9 नवंबर एपिसोड: लग्जरी टास्क फेल होने के बाद विकास गुप्ता और महजबीं से भिड़ीं हिना खान
बिग बॉस 11, 9 नवंबर एपिसोड: आकाश ददलानी के बाल नोचने पर बेनफ्शा हुईं नॉमिनेट
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…