• होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 18 फिनाले से पहले टॉप 5 में बड़ा उलटफेर, जानें कौन होगा विनर?

बिग बॉस 18 फिनाले से पहले टॉप 5 में बड़ा उलटफेर, जानें कौन होगा विनर?

मीडिया के मुताबिक 12वें हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट में रजत दलाल ने पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर विवियन डीसेना का नाम है, जबकि तीसरे स्थान पर करणवीर मेहरा आए हैं.

inkhbar News
  • December 29, 2024 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों का खूब ध्यान खींच रहा है. अक्टूबर में शुरू हुआ शो जल्द ही अपने फिनाले पर पहुंचने वाला है. शो का फिनाले अगले महीने जनवरी, 2025 में होगा. आज रात वीकेंड का वार में सारा खान का एविक्शन दिखाया जाएगा, जिसके बाद घर में सिर्फ 10 कंटेस्टेंट ही बचेंगे. दिलचस्प बात यह है कि फिनाले से पहले 12वें हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.

कौन कौन बचा घर के अंदर

सारा खान के बेघर होने के बाद बिग बॉस के घर में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, चूम दारंग, चाहत पांडे और कशिश कपूर बचे हैं. इनमें से कौन टॉप 5 की लिस्ट में जगह बनाएगा ये तो वक्त ही बताएगा. खैर, 12वें हफ्ते में टॉप 5 की लिस्ट में जगह बनाने वाले कंटेस्टेंट्स में एक नाम चौंकाने वाला है.

टॉप 5 लिस्ट

मीडिया के मुताबिक 12वें हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट में रजत दलाल ने पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर विवियन डीसेना का नाम है, जबकि तीसरे स्थान पर करणवीर मेहरा आए हैं. शिल्पा शिरोडकर ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है, जबकि अविनाश मिश्रा उनसे नीचे आ गए हैं. उन्होंने लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह बनाई है. इस लिस्ट से चुम दरंग, ईशा सिंह, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और कशिश कपूर का नाम गायब है. अगर बिग बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश और चुम दरंग पर विचार किया जा रहा है. करणवीर और विवियन को टॉप 2 कंटेस्टेंट में देखा जा सकता है. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

इस हफ्ते हो सकता है डबल एविक्शन

पिछले हफ़्ते बिग बॉस 18 में ट्रिपल इविक्शन ने सबको चौंका दिया. सबसे पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी शो से बाहर हो गए. उनका इविक्शन घरवालों के वोट के आधार पर हुआ. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर मेकर्स को खूब ट्रोल किया गया. फिर ऐडन रोज़ और यामिनी मल्होत्रा ​​घर से बेघर हो गए। इस वीकेंड का वार में भी डबल एविक्शन की बात सामने आ रही है. सारा खान के बाद कौन बाहर होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

Also read…

महाकुंभ से लेकर संविधान तक, PM मोदी ने मन की बात में इन बातों का किया जिक्र