मुंबई: कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में एक बड़ा सामने आया है. बता दें, आर्थिक अपराधों की विशेष अदालत ने बुधवार को तीसरे आरोपी साहिल जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने साहिल की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद उसे अदालत में पेश किया, जिसके बाद न्यायालय ने यह फैसला सुनाया।
रान्या राव की जमानत खारिज
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या को 3 मार्च को 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जब्त किए गए सोने की कीमत 12.56 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। अभिनेत्री की जमानत याचिका इससे पहले तीन बार खारिज हो चुकी है। 27 मार्च को बेंगलुरु की एक सत्र अदालत ने उनकी याचिका को नामंजूर कर दिया। इससे पहले आर्थिक अपराधों की विशेष अदालत और मजिस्ट्रेट अदालत ने भी उनकी जमानत को अस्वीकार कर दिया था।
कौन है दूसरा आरोपी
मामले में दूसरा आरोपी तरुण राजू है, जिसे लेकर अभियोजन पक्ष ने दावा किया है कि वह अभिनेत्री का करीबी सहयोगी है और उसके साथ 26 बार दुबई की यात्रा कर चुका है। जांच के दौरान यह सामने आया कि तरुण ने कई बार रान्या राव के नाम पर बुक किए गए टिकट से दुबई से हैदराबाद तक यात्रा की। वहीं अब इस मामले में तीसरे आरोपी साहिल जैन को गिरफ्तार किया गया है, जो सोना व्यापारी है और तस्करी किए गए सोने को ठिकाने लगाने में शामिल था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर रिलीज से पहले छिड़ा विवाद, रोक की उठी मांग