• होम
  • मनोरंजन
  • ऋतिक रोशन की Krrish 4 को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, क्या प्रियंका चोपड़ा आएगी नजर?

ऋतिक रोशन की Krrish 4 को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, क्या प्रियंका चोपड़ा आएगी नजर?

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'कृष' की चौथी सीरीज को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। फिल्ममेकर राकेश एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "25 साल पहले मैंने ऋतिक को एक एक्टर के तौर पर लॉन्च किया था और अब आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर उसे बतौर निर्देशक 'कृष 4' के लिए लॉन्च कर रहा हूं।

Hrithik Roshan, krrish 4
inkhbar News
  • March 29, 2025 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘कृष’ की चौथी सीरीज को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। खास बात यह है कि इस बार वह न सिर्फ इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे, बल्कि निर्देशन की कमान भी संभालेंगे। ऋतिक के पिता और मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की। वहीं इस बीच ये सवाल भी खड़ा हो गया है कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी?

प्रियंका चोपड़ा की वापसी

फिल्ममेकर राकेश एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “25 साल पहले मैंने ऋतिक को एक एक्टर के तौर पर लॉन्च किया था और अब आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर उसे बतौर निर्देशक ‘कृष 4’ के लिए लॉन्च कर रहा हूं। उसे ढेर सारी शुभकामनाएं।” इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। खासकर प्रियंका चोपड़ा के कमेंट ने सभी का ध्यान खींच लिया।

‘कृष’ की पिछली फिल्मों में ऋतिक की को-स्टार रह चुकीं प्रियंका ने इस पोस्ट पर लाल दिल, फायर और क्लैप इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। उनके इस कमेंट के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि क्या प्रियंका फिर से ‘प्रिया मेहरा’ के किरदार में वापसी करेंगी।

फैंस ने किए कमेंट्स

फैंस के बीच इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या प्रियंका ‘कृष 4’ में वापसी कर रही हैं?” वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, “हमें प्रिया मेहरा को दोबारा देखने की जरूरत है।” हालांकि, प्रियंका या फिल्म निर्माताओं की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

कब रिलीज होगी

राकेश रोशन ने बताया कि ‘कृष 4’ का निर्देशन इस बार ऋतिक खुद करेंगे। वहीं, फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा के बैनर तले किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी और इसका बजट काफी बड़ा होगा। ‘कृष’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2003 में ‘कोई मिल गया’ से हुई थी, जिसके बाद 2006 में ‘कृष’ और 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई। हर फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला और अब ‘कृष 4’ को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें: सिंगर Neha Kakkar की खुली पोल, ऑर्गनाइजर्स ने दिखाए बिल्स, बोले: होटल में पी रही थी सिगरेट