तुनिषा की मां का बड़ा बयान कहा – ‘ शीजान ने बेटी को थप्पड़ मारा था,उसकी बहन लेकर जाती थी दरगाह ‘

नई दिल्ली। एक्ट्रेस तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था और उसे कहा था कि जो करना हो वो कर लो । वो बोलीं कि शीजान उनकी बेटी से महंगे गिफ्ट मंगवाता था। उन्होंने आगे कहा कि 25-25 हजार के गिफ्ट तुनिषा […]

Advertisement
तुनिषा की मां का बड़ा बयान कहा – ‘ शीजान ने बेटी को थप्पड़ मारा था,उसकी बहन लेकर जाती थी दरगाह ‘

Tamanna Sharma

  • December 30, 2022 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। एक्ट्रेस तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था और उसे कहा था कि जो करना हो वो कर लो । वो बोलीं कि शीजान उनकी बेटी से महंगे गिफ्ट मंगवाता था। उन्होंने आगे कहा कि 25-25 हजार के गिफ्ट तुनिषा ने उसको दिए थे। मां बोलीं- जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की, उससे एक दिन पहले मैं उसे मिलने के लिए सेट पर गई थीं।

तुनिषा बहुत परेशान लग रही थी। पर उसने मुझसे कहा कि वो ठीक है।उन्होंने आगे कहा कि खुदकुशी वाले दिन भी मेरे को तुनिषा का फोन आया था। । उसने मेरे को कहा था कि ” मुझे क्रिसमस मनाने चंडीगढ़ जाना है। ” उनकी माँ ने अपने बयान में आगे कहा कि शीजान की बहन हमेशा तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थी। आंत में तुनिषा कि मां ने कहा कि मेरी बेटी ने मुझको रोते हुए बताया था कि मां मेरा यूज किया गया था ।

तुनिषा ने बताया था, उसके साथ धोखा हुआ

बता दें , तुनिषा शर्मा के मामा पवन शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले तुनिषा को घबराहट हुई थी। उसने बस हमे इतना बताया कि उसके साथ धोखा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि तुनिषा उनसे रोते हुए बोला शीजान खान ऐसा कैसे कर सकता है।तुनिषा के मामा ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि इसमें जो भी दोषी हो उसे सजा मिले। रिपोर्ट के मुताबिक , शीजान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।

शीजान खान की ऐसे हुई गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक , इस शनिवार को खबर आई थी कि टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने कथित तौर पर अपने शो के सेट पर आत्महत्या की है। बता दें , पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक , पहले मामला आत्महत्या का लगाया गया था , लेकिन फिर जांच के बाद शीजान पर शक हुआ और पुलिस ने देर रात शीजान मोहम्मद खान को आईपीसी की धारा 306 आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया था।

Ramiz Raja: पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा का बड़ा बयान- ‘भारत से बर्दाश्त नहीं हुआ….’

IND vs SL: भारत में पहली बार खेलेगा ये खिलाड़ी, डर में है पूरी श्रीलंकाई टीम

Advertisement