मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है. NCB ने कल मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले की जांच के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत को चुनौती नहीं दे रहा है. अतिरिक्त […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है. NCB ने कल मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले की जांच के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत को चुनौती नहीं दे रहा है.
अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल (एएसजी) एस वी राजू ने न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ से कहा कि NCB जमानत को चुनौती नहीं दे रही, लेकिन एनडीपीएस कानून की धारा 27-ए के संबंध में कानून के प्रश्न को खुला रखा जाना चाहिए.
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जमानत देने के मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ NCB की याचिका पर सुनवाई कर रही शीर्ष अदालत ने रिया चक्रवर्ती की जमानत पर एनसीबी के रुख में बदलाव पर एएसजी की दलील पर संज्ञान लिया, लेकिन स्पष्ट किया कि हाई कोर्ट के फैसले को किसी अन्य मामले में मिसाल के रूप में नहीं लिया जाएगा.
इस मामले पर पीठ का कहना है कि एएसजी की दलील सुनने के बाद, इस स्तर पर जमानत देने के संबंध में लागू आदेश को चुनौती देने की जरूरत नहीं लगती.
NCB ने रिया चक्रवर्ती को एनडीपीएस कानून की धारा 27-ए के तहत आरोपित किया है जो कि ‘अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को वित्तपोषित करने से संबंधित है. जिसमें 10 वर्ष तक की जेल और जमानत दिए जाने पर रोक का प्रावधान है. बता दें कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अब लंबे वक्त के बाद काम पर वापसी कर चुकी हैं. हाल ही में वह एमटीवी के मशहूर शो रोडीज में जज के तौर पर दिख रही हैं.