Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Paresh Rawal को HC से बड़ी राहत, विवादित टिप्पणी से जुड़ा है मामला

Paresh Rawal को HC से बड़ी राहत, विवादित टिप्पणी से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली: हिंदी फिल्म जगत के जाने माने कलाकार परेश रावल को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अभिनेता की ओर से तलातला पुलिस को आदेश दिया है कि परेश की “बंगालियों के लिए मछली पकाओ” टिप्पणी के लिए कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाए. जानकारी के अनुसार कोर्ट […]

Advertisement
Paresh Rawal को HC से बड़ी राहत, विवादित टिप्पणी से जुड़ा है मामला
  • February 2, 2023 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हिंदी फिल्म जगत के जाने माने कलाकार परेश रावल को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अभिनेता की ओर से तलातला पुलिस को आदेश दिया है कि परेश की “बंगालियों के लिए मछली पकाओ” टिप्पणी के लिए कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाए. जानकारी के अनुसार कोर्ट ने आदेश में कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभिनेता से पूछताछ की जा सकती है. इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 6 फरवरी को की जाएगी.

 

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि पिछले साल गुजरात चुनाव के बीच परेश रावल का एक बयान सामने आया था. उन्होंने भाजपा की ओर से चुनावी रैली की थी जिस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया था. इस बयान से वह काफी चर्चा में रहे थे. उनके इस बयान को लेकर उनपर आरोप लगाया गया था कि अभिनेता ने बंगालियों का अपमान किया है. हालांकि जैसे ये पूरा बवाल बढ़ा वैसे ही परेश रावल ने सोशल मीडिया के जरिए माफ़ी भी मांग ली थी.

सोशल मीडिया पर मांग ली थी माफ़ी

उस दौरान उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अवैध “बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं” के संदर्भ में यह बयान दिया था. इन सब के बाद भी अभिनेता के खिलाफ कई केस दर्ज़ करवाए गए थे. इसके अलावा जब परेश रावल के इस भाषण का वीडियो वायरल हुआ था तो उन्हें नेटिजंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

परेश रावल का वर्कफ्रंट

फिल्म प्रोजेक्ट्स की बात करें तो परेश रावल को आखिरी बार फिल्म शर्माजी नमकीन में देखा गया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर के अचानक निधन की वजह से उन्हें कुछ सीन के लिए कास्ट किया गया था. उनकी आगामी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही शहजादा में नजर आएंगे. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन भी बतौर लीड रोल नज़र आने वाले हैं. फिल्म में परेश भी अहम भूमिका में होंगे यह फिल्म 17 फरवरी को सिनेमा है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement