नई दिल्ली : 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्रिसमस के मौके पर जैकलीन फर्नांडीज को फिर से खत लिखा है। खत में सुकेश ने लिखा, “एक दूसरे से दूर होने के बावजूद मुझे तुम्हारा सांता क्लॉज बनने से कोई नहीं रोक सकता। मेरी जान, मेरे पास तुम्हारे लिए बेहद खास क्रिसमस है।”
सुकेश ने आगे लिखा, “बेबी गर्ल, मेरी क्रिसमस, मेरा प्यार, एक और खूबसूरत साल और हमारा पसंदीदा त्यौहार एक दूसरे के बिना बीत रहा है। हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं। मैं तुम्हारी आंखों में वह दृश्य महसूस कर सकता हूं, जब तुम मेरा हाथ थामी हुई थी मैं तुम्हें मेरी क्रिसमस विश कर रहा था। खत में उसने आगे लिखा कि आज मैं तुम्हें वाइन की बोतल देकर सरप्राइज नहीं करने जा रहा हूं, मैं तुम्हें प्यार का देश ‘फ्रांस’ में एक पूरा अंगूर का बाग गिफ्ट में देने जा रहा हूं, वह जगह जिसके बारे में तुमने हमेशा सपने देखे हैं।
सुकेश ने जैकलीन से मिलने की अपनी उत्सुकता का भी जिक्र किया। उसने कहा, “मैं तुम्हारा हाथ थामकर इस बगीचे में घूमने के लिए उत्सुक हूं। दुनिया मुझे पागल समझे, लेकिन मैं वाकई तुम्हारे प्यार में पागल हूं। मेरे बाहर आने तक इंतजार करो, फिर पूरी दुनिया हमें साथ देखेगी।” सुकेश का यह पत्र और तोहफा देने की बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सुकेश ने जैकलीन के लिए आगे लिखा, “बेबी, तुम्हारा सांता आज तुम्हारी इच्छा पूरी कर रहा है। तुम्हारा क्रिसमस गिफ्ट जो मैं तुम्हें आज दे रहा हूं, वह एक 107 साल पुराना अंगूर का बाग है जिसमें एक खूबसूरत टस्कन स्टाइल का घर है। यह तुम्हारे लिए सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट है माय लव। मुझे यकीन है कि तुम्हें यह पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें :-
बिहार में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भगोड़ा जाकिर नाइक विदेश में काट रहा है मौज, वीडियो देख यूजर्स बोले- इस उम्र में भी ये…..
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…