Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन निकालता है Big Boss की आवाज़? लेते हैं इतनी फीस…

कौन निकालता है Big Boss की आवाज़? लेते हैं इतनी फीस…

नई दिल्ली : आपने जीवन में कभी ना कभी तो बिग बॉस शो में बिग बॉस की आवाज सुनी होगी. आज तक इस बात का तो खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर बिग बॉस कौन है लेकिन इस बात का खुलासा आज हम करने जा रहे हैं कि बिग बॉस की आवाज़ के पीछे कौन […]

Advertisement
  • September 29, 2022 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आपने जीवन में कभी ना कभी तो बिग बॉस शो में बिग बॉस की आवाज सुनी होगी. आज तक इस बात का तो खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर बिग बॉस कौन है लेकिन इस बात का खुलासा आज हम करने जा रहे हैं कि बिग बॉस की आवाज़ के पीछे कौन है. जी हां! आप टीवी पर हर साल जो आवाज़ सुनते हैं वो किसकी है आइए जानते हैं.

कौन है शो की आवाज़?

बिग बॉस शो के फैंस के लिए ‘बिग बॉस चाहते हैं…’ आवाज़ सबसे प्रिय होगी. क्योंकि सालों से चले आ रहे इस शो ने लगभग हर भारतीय तक अपनी पहुँच बना ली है. शो के हर सीजन में बिग बॉस दिखाई तो नहीं देते हैं लेकिन उनकी आवाज़ जरूर सुनाई देती है. लेकिन क्या आप इस आवाज़ के पीछे के शख्स को जानते हैं? इस आवाज को निकालने वाले व्यक्ति का नाम अतुल कपूर है. जिनकी आवाज़ शो में बड़े-बड़े स्टार्स को फटकार लगाती है और बिग बॉस के होने व उनकी निगरानी का एहसास 24/7 कोटेस्टंट्स को दिलाती रहती है. शो में इसी आवाज़ से हर कंटेस्टेंट का स्वागत होता है. ये कई मायनों में बेहद ख़ास आवाज़ है.

इतनी लेते हैं फीस

अब आप भी सोच रहे हैं कि अगर शो में इस आवाज़ की इतनी ख़ास जगह है तो इस आवाज़ की फीस कितनी होगी. आइए आपको बताते हैं पर्दे के पीछे रहने वाले अतुल कपूर कितनी फीस लेते हैं. अतुल हर सीजन के लिए 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं. कैमरा पर बिना चेहरा दिखाई केवल आवाज़ के दम पर काम करने के लिए ये एक अच्छा ख़ासा अमाउंट है. इस साल बिग बॉस का 16वा सीजन आने वाला है. इस हिसाब से अतुल इस शो में पिछले 16 सालों से अपनी आवाज़ दे रहे हैं. उनकी इस आवाज़ को सुनकर अच्छे से अच्छा सेलेब चौंक जाता है.

बता दें, ना केवल बिग बॉस बल्कि अतुल कई और जगह अपनी आवाज़ दे चुके हैं. लैंग्वेज और बोलने की पिच एकदम परफेक्ट होने के कारण वह मार्वल फिल्म ‘आयरन मैन 2’, ‘आयरन मैन 3’ और ‘एवेंजर्सः एज ऑफ अल्ट्रॉन’ के कैरेक्टर ‘जार्विस’ को भी अपनी आवाज़ दे चुके हैं. साल 2002 में उन्होंने बतौर वॉइसओवर आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. महज कुछ सालों में ही उन्हें बिग बॉस से ब्रेक मिला और आज वह पूरे देश में सुने जाने वाली आवाज़ हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement