Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Big Boss: बिग बॉस पर इस एक्टर ने उठाया सवाल, बोला कोई नहीं रखता कंटेस्टेंट को याद, नये सीजन के शुरू होते ही भुला देते हैं लोग

Big Boss: बिग बॉस पर इस एक्टर ने उठाया सवाल, बोला कोई नहीं रखता कंटेस्टेंट को याद, नये सीजन के शुरू होते ही भुला देते हैं लोग

मुंबई: एक्टर से क्रिटिक बने बॉलीवुड के स्टार केआरके यानी कि कमाल रशीद खान सोशल मीडिया पर हर मद्दे पर अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं जिसकी वजह से वह चर्चा में बने रहते हैं.अबकी बार केआरके ने बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे कुछ कमेंट किया. उन्होंने ने अपने सोशल […]

Advertisement
Big Boss: बिग बॉस पर इस एक्टर ने उठाया सवाल, बोला कोई नहीं रखता कंटेस्टेंट को याद, नये सीजन के शुरू होते ही भुला देते हैं लोग
  • June 1, 2024 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: एक्टर से क्रिटिक बने बॉलीवुड के स्टार केआरके यानी कि कमाल रशीद खान सोशल मीडिया पर हर मद्दे पर अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं जिसकी वजह से वह चर्चा में बने रहते हैं.अबकी बार केआरके ने बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे कुछ कमेंट किया. उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, पिछले 17 सीजन में बिग बॉस (Big Boss) के करीब 350 लोग इस शो के कंटेस्टेंट बने हैं. इन सभी में से आपको कितने याद हैं ? मुश्किल से 10. पिछले सीजन में कितने लोग शामिल हुए थे अगला सीजन आते ही दर्शक उनको भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि बिग बॉस (Big Boss) किसी को स्टार नहीं बना सकता है. यह आपको थोड़ी पहचान जरूर दिला सकता है.

अनिल कपूर करेंगे होस्ट

आपको बता दें कि केआरके का ये बयान तब आया है जब मार्के में बिग बॉस (Big Boss) ओटीटी के तीसरे सीजन की के शुरूहोने की चर्चा शुरू हो चुकी है. इस शो का हाल ही में एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसकी वजह से साफ हो गया है कि इस बार बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं. ऐसा पहली बार है जब अनिल कपूर इस शो को होस्ट करने वाले हैं. इससे पहले वह मेहमान बनकर इस शो में आते रहे हैं.अबकी वह पहली बार इस शो में बतौर होस्ट जुडेंगे.

फैंस हैं उत्साहित

अनिल कपूर के फैन उनके बिग बॉस से जुड़ने की वजह से बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. जबकि सलमान खान के फैन्स थोड़े उदास दिखाई पड़ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान हमेशा ही अपने अंदाज से शो एक नया मुकाम इस शो देते रहे हैं. जबकि एनर्जी के मामले में अनिल कपूर भी कम नहीं हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वो शो के फॉर्मैट को कितना समझते हैं और कंटेंस्टेंट्स के साथ किस तरह की बांडिंग बना पाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: खत्म हुआ इंतज़ार, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इस महीने होगा शुरू

Advertisement