Advertisement

Bigg Boss 16: Tina Dutta ने Abdu Rozik को लगाया गले, यूजर्स ने बताया हैरेसमेंट

नई दिल्ली : इस समय बिग बॉस 16 को लेकर सोशल मीडिया पर बहस काफी गरमाई हुई है. जहाँ हर कंटेस्टेंट को लेकर यूज़र्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इसी बीच शो में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे सोशल मीडिया यूज़र्स शो के कंटेस्टेंट पर हैरेसमेंट का आरोप तक लगाने लगे. Abdu is […]

Advertisement
Bigg Boss 16: Tina Dutta ने Abdu Rozik को लगाया गले, यूजर्स ने बताया हैरेसमेंट
  • October 12, 2022 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय बिग बॉस 16 को लेकर सोशल मीडिया पर बहस काफी गरमाई हुई है. जहाँ हर कंटेस्टेंट को लेकर यूज़र्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इसी बीच शो में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे सोशल मीडिया यूज़र्स शो के कंटेस्टेंट पर हैरेसमेंट का आरोप तक लगाने लगे.

दरअसल ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि टीना दत्ता हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में टीना ने शो के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट के साथ कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसे यौन शोषण का नाम देने लगे हैं. बता दें, लेटेस्ट एपिसोड में टीना दत्ता, अब्दू को जबरदस्ती गले लगाती दिखीं. टीना की ये बात खुद अब्दू को भी अच्छी नहीं लगी. जब टीना ने ऐसा किया तो वह उनके पास से उठकर चले गए. अब इसी बात को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स टीना की जमकर क्लास लगा रहे हैं.

रोज़िक दिखे असहज

मंगलवार के एपिसोड में अब्दू किचन में बैठे हुए होते हैं जहां टीना काम कर रही होती हैं. टीना अब्दू को देख का सोचती हैं कि वह उन्हें कंपनी देने के लिए आए हैं और टीना उन्हें गले लगा लेती हैं. टीना इस बीच कहती हैं कि आपके पास से हमेशा खुशबू आती है इसके बाद रोज़िक टीना से हाथ छुड़ाते दिखे। रोज़िक ने ये भी कहा कि टीना ने उन्हें काफी कसकर पकड़ा हुआ था. इसके बाज़द अब्दू टीना की इस हरकत से असहज हो जाते हैं और वहाँ से उठकर चले जाते हैं.

टीना नहीं छोड़ती कोई मौका

बता दें, अब्दू रोज़िक इस समय शो के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. कई बार उनसे लोग बात करने का प्रयास करते हैं. लेकिन अब्दू को इस बात की जानकारी है कि कौन उन्हें दिल में बसाता है और कौन उनसे कैमरा में आने के लिए बात करता है. सोशल मीडिया यूज़र्स का आरोप है कि टीना अब्दू से बेवजह चिपकने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर इस एपिसोड को लेकर बवाल मचा हुआ है. कई यूज़र ने मेंशन किया है कि अब्दू कोई बच्चे नहीं हैं वो भी एक एडल्ट हैं और उनसे भी उसी तरह से पेश आना चाहिए जैसा की दूसरों से.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement