Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Big Boss fame Urfi Javed flaunts inner wear : उर्फी का बोल्ड लुक आया सामने, लोग बोले बाकी कपड़े क्या चूहे कुतर गए

Big Boss fame Urfi Javed flaunts inner wear : उर्फी का बोल्ड लुक आया सामने, लोग बोले बाकी कपड़े क्या चूहे कुतर गए

Big Boss fame Urfi Javed flaunts inner wear : बिग बॉस OTT की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद घर से बेघर होने के बाद लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुईं हैं. अब उर्फी का एयरपोर्ट लुक (Big Boss fame Urfi Javed flaunts inner wear ) सामने आया है, जिसके बाद उर्फी को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
Big Boss fame Urfi Javed flaunts inner wear
  • September 2, 2021 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Big Boss fame Urfi Javed flaunts inner wear

बिग बॉस OTT की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद घर से बेघर होने के बाद लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुईं हैं. अब उर्फी का एयरपोर्ट लुक (Big Boss fame Urfi Javed flaunts inner wear ) सामने आया है, जिसके बाद उर्फी को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.

बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने एयरपोर्ट पर फ्लॉन्ट की ब्रा

बिग बॉस कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं. एयरपोर्ट से उर्फी के कुछ फोटोज सामने आए हैं. फोटो में उर्फी जींस के साथ पिंक ब्रा पहनी हुई नजर आ रही हैं. उर्फी ने ब्रा के ऊपर क्रॉप डेनिम शर्ट तो पहनी है लेकिन वो इतनी छोटी है कि उनकी ब्रा साफ़ नज़र आ रही है. अब उर्फी के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उर्फी के कपड़ों से हैरान फैंस उन्हें इस तरह के कपड़े पहने देखकर ट्रोल कर रहे हैं. उर्फी के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, “नए कपड़े लेलो, कपड़े छोटे हो गए हैं, अंडरगारमेंट्स तक दिख रही है.” एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि, “बाकी की शर्ट चूहा कुतर गया क्या?” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “कुछ तो शर्म करो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये किस तरह का फैशन है.”
बता दें कि, उर्फी पहले भी अपने लुक को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. इस बात का खुलासा उर्फी ने खुद बिग बॉस के घर में किया था.

यह भी पढ़ें : 

Siddharth Shukla death Updates : सिद्धार्थ की मौत से उनकी मां और शहनाज़ को सदमा, हालत खराब

जलवायु परिवर्तन से निपटने को सरकार गंभीर: तोमर

Tags

Advertisement