Advertisement

Shehnaaz Gill से लेकर Nora Fatehi तक, इन Big Boss कंटेस्टेंट्स की पलटी किस्मत

नई दिल्ली : बिग बॉस के 16वे सीजन का आगाज़ हो गया है. शो में कई नए चेहरे दिखाई दे रहे हैं. कई ऐसे चेहरे भी हैं जिन्हें अब तक अपनी पहचान नहीं मिल पाई है लेकिन हो सकता है कि ये कंट्रोवर्सियल शो इन्हें इनकी पहचान दिला दे. ऐसा पहले कई बार हुआ है. […]

Advertisement
Shehnaaz Gill से लेकर Nora Fatehi तक, इन Big Boss कंटेस्टेंट्स की पलटी किस्मत
  • October 6, 2022 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बिग बॉस के 16वे सीजन का आगाज़ हो गया है. शो में कई नए चेहरे दिखाई दे रहे हैं. कई ऐसे चेहरे भी हैं जिन्हें अब तक अपनी पहचान नहीं मिल पाई है लेकिन हो सकता है कि ये कंट्रोवर्सियल शो इन्हें इनकी पहचान दिला दे. ऐसा पहले कई बार हुआ है. बिग बॉस ने कई ऐसे कलाकारों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. आइए उन नामों की चर्चा करते हैं जो कभी बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे और शो में आने के बाद उनकी किस्मत पलट गई.

 

शहनाज़ गिल

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शहनाज़ का ही आना चाहिए. आज शहनाज़ पूरे भारत में पसंद की जाती हैं. इसके पीछे उनका बबली नेचर और खुला अंदाज़ जरूर है लेकिन बिग बॉस 13 में आने के बाद लोगों ने उन्हें नोटिस किया. इससे पहले शहनाज़ को बेहद कम लोग जानते थे. अब आलम ये है कि जल्द ही शहनाज़ बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

नोरा फतेही

नोरा फतेही आज ग्लोबल स्टार हैं. वह जल्द ही फीफा वर्ल्ड कप में भी परफॉर्म करने जा रही हैं. जहां वह भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण एशिया से परफॉर्म करने वाली पहली कलाकार होंगी. इस लिस्ट में जेनिफर लोपेज़ और शकीरा जैसे कलाकारों का नाम शामिल है. खैर नोरा फ़तेहि भी कभी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं.

उन्हें शो में काफी पसंद किया गया था. हालांकि वह शो तो नहीं जीती लेकिन उन्हें बाद में काफी काम मिला. बॉलीवुड में वह मशहूर डांसर के तौर पर कई हिट सॉन्ग दे चुकी हैं. इसके अलावा नोरा डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा को जज भी कर रही हैं.

 

सनी लियोनी

बिग बॉस से एंट्री लेने वाली सनी लियोनी का नाम अच्छे कलाकारों में नहीं गिना जाता था. लेकिन शो में आने के बाद हिन्दुस्तान ने उन्हें अपनाया और उनकी अदाकारी को सराहा भी. सनी लियोनी आज बॉलीवुड की बहुचर्चित अदाकाराओं में से एक हैं. वह कई शोज का हिस्सा हैं और कई फिल्में भी उनके नाम हैं जिसने अच्छी कमाई की.

 

मोनालिसा

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा आज टीवी से लेकर भोजीवुड का फेमस चेहरा हैं. लेकिन बिग बॉस में आने से पहले उनकी भी लोकप्रियता ना के बराबर थी. उन्होंने शो में अपनी अपीयरेंस से काफी सुर्खियां बटोरी और आज मोना टीवी की बेहद पसंदीदा अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं.

विकास गुप्ता

मास्टरमाइंड पर्सनैलिटी विकास गुप्ता को उनके शिल्पा शिंदे से हुए झगड़े के लिए ही जाना जाता था. बिग बॉस में आने के बाद उनकी पर्सनालिटी विकसित हुई और उन्हें अब एमटीवी के एक शो भी ऑफर हुआ. आज वह बिग बॉस से इन्स्पायरड शो Ace of Space को होस्ट करते देखा जा सकता है.

हिना खान

टीवी की बहु हिना खान ने आज वो मुकाम पा लिया है कि उन्हें रेड कारपेट पर बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देते देखा जा सकता है. लेकिन उनकी लोकप्रियता में उछाल भी इसी शो से आया. इससे पहले वह टीवी की मशहूर कलाकार थीं.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement