Inkhabar logo
Google News
BB 16 : Sajid से मिलकर रो पड़ी बहन Farah Khan, अब्दू-शिव को लगाया गले

BB 16 : Sajid से मिलकर रो पड़ी बहन Farah Khan, अब्दू-शिव को लगाया गले

नई दिल्ली : डायरेक्टर और कोरियोग्रफर फराह खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है. वह शो में कंटेस्टेंट और बॉलीवुड के विवादित डायरेक्टर साजिद खान से मिलने आई थीं. फराह और साजिद का प्यार देखने के बाद घरवाले काफी इमोशनल हो गए थे.

भावुक होगा वीकेंड

दरअसल बिग बॉस में अब वो समय आ गया है जब घरवालों को उनके घरवालों से मिलने का मौका दिया जा रहा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान घर में अपने भाई साजिद खान से मिलने आईं. इस दौरान दोनों काफी भावुक हुए और फराह ने ना सिर्फ साजिद बल्कि शो के अन्य कंटेस्टेंट्स से भी मुलाकात की. घर में फराह खान बतौर पहली मेहमान बनकर आई हैं. ऐसे में अब शो में इमोशनल उतार चढ़ाव की बारी आ गई है.

सामने आया नया प्रोमो

अब तक जिन कंटेस्टेंट्स को दर्शकों ने लड़ते-झगड़ते देखा है वो अब सीरियस होने जा रहे हैं. तीन महीनों से बंद सदस्य अब घरवालों से मिलने वाले हैं. इसी कड़ी में शो के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में घर के अंदर फराह खान को देखा जा सकता है. फराह खान घर में आते ही भाई साजिद खान को गले लगाती हैं और उनसे कहती हैं कि माँ को उनपर गर्व है. साथ ही फराह अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन को भी गले लगाती हैं. वह कहती हैं कि मुझे एक नहीं बल्कि तीन भाई मिल गए हैं. फराह खान साजिद खान से कहती हैं कि तुम बेहद लकी हो कि तुम्हें घर के अंदर ये मंडली मिली.

विवादित कंटेस्टेंट हैं साजिद

गौरतलब है कि साजिद खान इस बार के सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं. उन्हें ना केवल घर के अंदर बल्कि बाहर भी विवादों को झेलना पड़ा है. बता दें, साजिद खान पर साल 2018 के मीटू मूवमेंट के तहत कई अभिनेत्रियों ने शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्हें फिल्में बनाने से बैन कर दिया गया था. साजिद खान अपनी यही इमेज सुधरने के लिए शो में आए थे. लेकिन कई लोगों और महिलाओं ने इसका विरोध किया. जहां कई कलाकार साजिद खान के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करते दिखे. हालांकि दूसरी ओर शो में साजिद खान का गेम लोगों को काफी एंटरटेन भी कर रहा है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

BB 16 : Sajid से मिलकर रो पड़ी बहन Farah Khanbig boss 16 farah khan with sajid khan weekend ka warBigg Boss 16farah khanfarah khan cries after meeting brother sajid khanfarah khan hugs abdu rozikfarah khan in bigg boss 16 houseMC stanSajid Khanshiv thakareअब्दू-शिव को लगाया गलेफराह खानबिग बॉससाजिद खान
विज्ञापन