Inkhabar logo
Google News
Big Boss 16 : शो में छलका मान्या का दर्द, जीतने के बाद भी नहीं मिला काम

Big Boss 16 : शो में छलका मान्या का दर्द, जीतने के बाद भी नहीं मिला काम

नई दिल्ली : टीवी के बहुचर्चित या कहें मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस के 16वे सीजन का आगाज़ हो चुका है. इसी के साथ इस राज से भी पर्दा उठ गया है कि इस साल के कंटेस्टेंट्स कौन होंगे.शनिवार को शो के होस्ट और बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स का ग्रैंड अंदाज में स्वागत किया. इस बीच बिग बॉस के घर में और मिस इंडिया की रनरआप ब्यूटी क्वीन मान्या सिंह ने भी एंट्री ली है. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन की कुछ कड़वी सच्चाई पर बात की और बताया की कैसे उन्हें मेहनत करने के बाद भी कोई काम नहीं मिला. क्या बोलीं मान्या आइए आपको बताते हैं.

2 साल में किया बस एक कमर्शियल

शो में एंट्री लेने के साथ ही मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह अपने फैंस को बताती हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना किया है. मान्या कहती हैं कि लोगों को लगता है मिस इंडिया बनने के बाद सबकी जिंदगी बदल जाती है. उन्हें बहुत पैसे मिलते हैं लेकिन हकीकत इससे अलग है. मान्या ने आगे बताया कि मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद भी उन्हें कोई काम नहीं दिया गया. 2 साल के लंबे इंतज़ार के बाद उन्हें एक कमर्शियल मिला और फिर उन्हें बिग बॉस में एंट्री मिली है.

कौन है मान्या सिंह?

मान्या सिंह मिस इंडिया 2020 की रनर अप रह चुकी हैं. उनकी प्रेरणादायक कहानी इस साल खूब चर्चा में रही थी. उनके पिता एक मामूली से रिक्शा चालक हैं. पिता के रिक्शा चलाने के बावजूद मान्या ने अपने जीवन में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है जिसके बारे में एक सामान्य परिवार की लड़की केवल सपने ही देखती है. मान्या सिंह के लिए यह सफर और लोगों के मुकाबले काफी मुश्किल था. उनकी कहानी ने इस साल कई लोगों का ध्यान बटोरा है. हालांकि वह अपने नाम फेमिना मिस इंडिया 2022 का खिताब नहीं कर पाई लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड में उपविजेता का खिताब पाना भी कुछ कम बड़ी उपलब्धि नहीं है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

-Krushna AbhishekBig boss 16 contestant Manya Singh emotional storyBigg Boss 16bigg boss 16 colorsbigg boss 16 contestantsbigg boss 16 contestants namebigg boss 16 grand premierebigg boss 16 livebigg boss 16 live updatesbigg boss 16 luxurious housebigg boss 16 showtimebigg boss 16 where to watchColorsgauahar khangori nagorihina khanMC stannimrit ahluwaliaSalman Khansalman khan bigg boss 16salman khan bigg boss 16 colorssalman khan bigg boss 16 live updatessalman khan feesSalman Khan newsshalin bhanottina dattaबिग बॉस 16बिग बॉस 16 लाइव अपडेट्ससलमान खान
विज्ञापन