नई दिल्ली : टीवी के बहुचर्चित या कहें मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस के 16वे सीजन का आगाज़ हो चुका है. इसी के साथ इस राज से भी पर्दा उठ गया है कि इस साल के कंटेस्टेंट्स कौन होंगे.शनिवार को शो के होस्ट और बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स का ग्रैंड अंदाज में स्वागत किया. इस बीच बिग बॉस के घर में और मिस इंडिया की रनरआप ब्यूटी क्वीन मान्या सिंह ने भी एंट्री ली है. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन की कुछ कड़वी सच्चाई पर बात की और बताया की कैसे उन्हें मेहनत करने के बाद भी कोई काम नहीं मिला. क्या बोलीं मान्या आइए आपको बताते हैं.
शो में एंट्री लेने के साथ ही मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह अपने फैंस को बताती हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना किया है. मान्या कहती हैं कि लोगों को लगता है मिस इंडिया बनने के बाद सबकी जिंदगी बदल जाती है. उन्हें बहुत पैसे मिलते हैं लेकिन हकीकत इससे अलग है. मान्या ने आगे बताया कि मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद भी उन्हें कोई काम नहीं दिया गया. 2 साल के लंबे इंतज़ार के बाद उन्हें एक कमर्शियल मिला और फिर उन्हें बिग बॉस में एंट्री मिली है.
मान्या सिंह मिस इंडिया 2020 की रनर अप रह चुकी हैं. उनकी प्रेरणादायक कहानी इस साल खूब चर्चा में रही थी. उनके पिता एक मामूली से रिक्शा चालक हैं. पिता के रिक्शा चलाने के बावजूद मान्या ने अपने जीवन में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है जिसके बारे में एक सामान्य परिवार की लड़की केवल सपने ही देखती है. मान्या सिंह के लिए यह सफर और लोगों के मुकाबले काफी मुश्किल था. उनकी कहानी ने इस साल कई लोगों का ध्यान बटोरा है. हालांकि वह अपने नाम फेमिना मिस इंडिया 2022 का खिताब नहीं कर पाई लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड में उपविजेता का खिताब पाना भी कुछ कम बड़ी उपलब्धि नहीं है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…