Advertisement

Big Boss 13 Rumoured Contestants List: चिराग पासवान, जरीन खान, महिमा चौधरी, विजेंद्र सिंह, अंकिता लोखंडे, डैनी डी, राजपाल यादव हो सकते हैं बिग बॉस में शामिल, इस रिपोर्ट में खुलासा

Big Boss 13 Rumoured Contestants List: बिग बॉस 13 जल्द शुरू होने जा रहा है. इसी बीच इंटरनेशनल बिजनेस टाइम की रिपोर्ट ने बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट यानी प्रतिभागियों के नाम का खुलासा किया है. चिराग पासवान, जरीन खान, महिमा चौधरी, विजेंद्र सिंह, अंकिता लोखंडे, डैनी डी, राजपाल यादव बिग बॉस 13 में नजर आ सकते है. हालांकि इस बारे में बिग बॉस की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट को लेकर कई अटकले हैं यह तो आने वाले समय में ही साफ हो पाएगा कौन इस शो में पहुंचेगा.

Advertisement
Big Boss 13 Rumoured Contestants List: चिराग पासवान, जरीन खान, महिमा चौधरी, विजेंद्र सिंह, अंकिता लोखंडे, डैनी डी, राजपाल यादव हो सकते हैं बिग बॉस में शामिल, इस रिपोर्ट में खुलासा
  • June 7, 2019 11:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत फिल्म के बाद सलमान खान छोटे परदे पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. पॉपुलर शो बिग बॉस 13 जल्द शुरू होने वाला है. ऐसे मे बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट यानी प्रतिभागियों के नामों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है. हालांकि इस बारे में बिग बॉस की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट में बिग बॉस के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि अभिनेता से नेता बने चिराग पासवान, एक्ट्रेस जरीन खान, बीते जमाने की एक्ट्रेस महिमा चौधरी, बॉक्सर और पॉलिटिशियन विजेंद्र सिंह, टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, पोर्न स्टार डैनी डी, मॉडल और एक्टर हिमांशु कोहली, मॉडल और मिस्टर वर्ल्ड 2016 रोहित खंडेलवाल, एक्ट्रेस और सिंगर सोनल चौहान, फैशन डिजाइनर रितु बेरी समेत कई अन्य सिलेब्रिटीज से शो के प्रड्यूसर ने संपर्क किया है. इंटरनेशनल बिजनेस टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक 23 सेलेब्स से संपर्क किया है. इन 23 में से 13 कंटेस्टेंट को 30 जुलाई के बाद साइन किया जाएगा. हालांकि बाद में पता चलेगा कि इन लोगों में से कौन-कौन बिग बॉस के तेरहवें सीजन में इस घर का हिस्सा बनेंगे.

बिग बॉस 13 में बॉलीवुड, टेलीविजन इंडस्ट्री, मॉडलिंग से लेकर फैशन इंडस्ट्री तक की जानी-मानी हस्तियां नजर आ सकती हैं. बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट को लेकर कई अटकले हैं यह तो आने वाले समय में ही साफ हो पाएगा कौन इस शो में पहुंचेगा. फिलहाल इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स ने 23 सेलेब्स की लिस्ट लीक होने का दावा किया है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कौन बीबी13 के घर तक पहुंचेगा. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जरीन खान का है. सलमान खान के साथ वीर फिल्म से डेब्यू करने वाली जरीन खान की शो में आने की चर्चा जोरों पर है. लेकिन हाल ही में जरीन खान ने ट्वीट कर कहा कि वह बिग बॉस 13 का हिस्सा नहीं बनेगीं. जरीन बिग बॉस के घर तक पहुंचेगी या ये महज अफवाह है, ये तो बाद में ही पता चलेगा.

इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे और नवनिर्वाचित सांसद चिराग पासवान को भी बिग बॉस मेकर्स ने शो के लिए संपर्क किया है. चिराग पासवान एक्टर भी रह चुके हैं. बॉक्सर विजेंद्र सिंह को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. आपको बता दें कि विजेंद्र सिंह ने दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव 2019 लड़ा था जिसमें उन्हें भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने भारी मतों से हराया था. एक्ट्रेस महिमा चौधरी पिछले कई समय से बॉलीवुड से दूर हैं. ऐसे में उनके बिग बॉस 13 में आने की चर्चा है. टीवी की लाडली बहू एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम भी लिस्ट में शामिल है. अंकिता लोखंडे ने टीवी सिरियल पवित्र रिश्ता से डेब्यू किया था. ब्रिटिश एडल्ट फिल्म स्टार डैनी डी का बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. मिस्टर वर्ल्ड 2016 और जाने माने मॉडल रोहित खंडेलवाल बिग बॉस 13 में दिखाई दे सकते हैं.

आईबीटी ने अपनी रिपोर्ट्स में फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांशु कोहली के बिग बॉस में शामिल होने के अनुमान लगाए हैं. यारियां फिल्म स्टार हिमांशु कोहली नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद काफी चर्चा में हैं. जन्नत एक्ट्रेस सोनल चौहान की भी बिग बॉस में शामिल होने की काफी अटकलें हैं. सोनल काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं. हाल ही में सोनल जी5 की वेब सीरीज स्काईफायर में नजर आईं थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि फैशन डिजाइनर रितु बेरी बिग बॉस 13 का हिस्सा हो सकती हैं.

इंटरनेशनल बिजनेस टाइमस की रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 23 सेलेब्स से संपर्क किया गया है: 

  1. जरीन खान (एक्ट्रेस)
  2. चंकी पांडे (एक्टर)
  3. राजपाल यादव (बॉलीवुड एक्टर)
  4. वरीना हुसैन (मॉडल और एक्ट्रेस)
  5. अंकिता लोखंडे (एक्ट्रेस)
  6. देवोलीना भट्टाचार्जी (टीवी स्टार)
  7. राकेश वशिष्ठ (टीवी एक्टर)
  8. महिका शर्मा (एक्ट्रेस)
  9. डैनी डी (मेल पोर्न स्टार)
  10. जीत (बंगाली सुपरस्टार)
  11. चिराग पासवान (राजनेता, एक्टर)
  12. विजेंद्र सिंह (बॉक्सर, एक्टर)
  13. रोहित खंडेलवाल (मॉडल)
  14. हिमांशु कोहली (मॉडल, एक्टर)
  15. महिमा चौधरी (एक्ट्रेस)
  16. फाजिलपुरिया राहुल यादव (सिंगर)
  17. फैजी बू (मेकअप आर्टिस्ट)
  18. सिद्धार्थ शुक्ला (एक्टर)
  19. महाक्षय चक्रवर्ती (एक्टर, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे)
  20. दयानंद शेट्टी (CID एक्टर)
  21. रितु बेरी (फैशन डिजाइनर)
  22. सोनल चौहन (सिंगर मॉडल)
  23. मेघना मलिक (टीवी स्टार)

Bharat Movie Box Office Collection Day 1: सलमान खान – कैटरीना कैफ की फिल्म भारत की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Kabir Singh Mere Sohneya Song Poster: कबीर सिंह का गाना मेरे सोनिया रिलीज से पहले सामने आया रोमांटिक पोस्टर, कियारा आडवाणी को लिप टू लिप किस करते दिखे शाहिद कपूर

Tags

Advertisement