Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: इस हफ्ते नहीं होगी एविक्शन, वापस आ सकता है पड़ोसी घर का कॉन्सेप्ट!

बिग बॉस 11: इस हफ्ते नहीं होगी एविक्शन, वापस आ सकता है पड़ोसी घर का कॉन्सेप्ट!

बिग बॉस शो अंतिम दिनों में और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है. जिस कॉन्सेप्ट से बिग बॉस 11 की शुरुआत हुआ था उसी कॉन्सेप्ट को शो में वापस लेकर आया जा रहा है. बिग बॉस के घर में इस हफ्ते आकाश डडलानी और शिल्पा शिंदे नॉमिनेट हैं. लेकिन इस हफ्ते शो के अनुसार एविक्शन नहीं होगी. जिससे ये साफ है कि इस हफ्ते इन दोनों में से कोई भी घर से बेघर नहीं होने वाला है.

Advertisement
बिग बॉस- 11
  • December 5, 2017 11:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 पहले के बिग बॉस एपिसोड से ज्यादा इंटरेस्टेड है. बिग बॉस 11 के घर में रोज नए बखेड़े खड़े होते हैं. लेकिन इस बार खबर किसी की लड़ाई या बयानबाजी की नहीं बल्कि घर में होने वाले इस हफ्ते के नॉमिनेशन से जुड़ी है. इस हफ्ते एविक्शन नहीं होगा. शो और क्लर्स चैनल के अनुसार इस हफ्ते वोटिंग लाइंस बंद हैं और घर से इस हफ्ते घर से कोई बेघर नहीं होगा. साथ ही माना जा रहा है कि इस हफ्ते से पड़ोसी घर का कॉन्सेप्ट वापस आ रहा है.

जी हां, जिस कॉन्सेप्ट से बिग बॉस 11 की शुरुआत हुआ था उसी कॉन्सेप्ट को शो में वापस लेकर आया जा रहा है. बिग बॉस के घर में इस हफ्ते आकाश डडलानी और शिल्पा शिंदे नॉमिनेट हैं. लेकिन इस हफ्ते शो के अनुसार एविक्शन नहीं होगी. जिससे ये साफ है कि इस हफ्ते इन दोनों में से कोई भी घर से बेघर नहीं होने वाला है. साथ ही खबरें चल रही हैं कि इस हफ्ते दोबारा दर्शकों का रोमांच बढ़ाने के लिए बिग बॉस 11 में पड़ोसी घर का कॉस्पेट वापस लाया जा रहा है. अगर ये होता है तो लाजमी है कि शो और इंटरेस्टेड हो जायेगा.

गौरतलब है कि बिग बॉस घर के सदस्यों ने मजाक मजाक में आलिया भट्ट का मजाक उड़ा दिया था. जिसे सोशल मीडिया पर बिल्कुल पसंद नहीं किया जा रहा है. दरअसल बीते शो में विकास गुप्ता अर्शी खान का मजाक उड़ाते हैं. शो में अर्शी से पुनीश और विकास जीके के सवाल पूछते हैं और वो गलत जवाब देती हैं. तब विकास जोर जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद अर्शी के बहाने विकास कहते हैं कि अर्शी आलिया भट्ट की सबसे बड़ी फैन हैं. और आलिया का मजाक उड़ाने लगते हैं.

बिग बॉस 11 में विकास गुप्ता ने अर्शी खान के बहाने आलिया भट्ट का भयंकर मजाक उड़ाया

बिग बॉस 11, 5 दिसंबर एपिसोड: बच्चों को संभालने में लगे घरवाले, टास्क के बहाने अर्शी खान का शिल्पा शिंदे पर वार

https://www.youtube.com/watch?v=HJViS9RmByI

https://www.youtube.com/watch?v=5O8ioMgWm2k

Tags

Advertisement