Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे को मिला फिनाले का टिकट, विकास गुप्ता और हिना खान को छोड़ा पीछे

बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे को मिला फिनाले का टिकट, विकास गुप्ता और हिना खान को छोड़ा पीछे

बिग बॉस में शिल्पा शिंदे घर आए घरवाले टॉस्क में बाजी मारकर कैप्टन बन गई हैं. इसके साथ ही वे इस हफ्ते की नॉमीनेशन की प्रकिया से सेफ हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शिल्पा शो की पहली फाइनलिस्ट बनने की लिस्ट में हैं. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे दोनों में से कोई एक ये शो जीत सकता है.

Advertisement
शिल्पा शिंदे बिग बॉस
  • December 29, 2017 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस- 11 में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे घर की नई कैप्टन बन गई हैं. माना जा रहा हैं कि इससे उन्होंने फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है. लगातार दूसरे प्रतियोगियों के लिए अपनी कैप्टेंसी कुर्बान करने वाली शिल्पा ने आखिरी वक्त में बिग बॉस के घर आए घरवाले टास्क को जीतकर बाजी मार ली. अगर सबकुछ सही रहा, तो अगले हफ्ते के नॉमिनेशन में कैप्टन शिल्पा शिंदे खुद को एलिमिनेशन से बचा सीधे फिनाले में जा सकती हैं. खबर है कि बिग बॉस का फिनाले 14 जनवरी को ऑनएयर हो सकता है. शिल्पा शिंदे ने अपने आप को सुरक्षित करके अपने फैंस को एक परफेक्ट न्यू इयर गिफ्ट दिया है. शो की शुरुआत से ही शिल्पा ने बाकी प्रतियोगीयों के मुकाबले खुद को हाइलाइटेड बनाकर रखा हुआ था. शो में विकास गुप्ता और हिना खान के साथ उनकी लड़ाई फैंस के बीच काफी चर्चित रही. वहीं पहले अर्शी खान के साथ उनकी दोस्ती भी लोगों को खूब पंसद आई.

इस हफ्ते के नॉमिनेशन में लव त्यागी और प्रियांक शर्मा में से कोई एक दर्शकों के वोटों के आधार पर घर से बेघर हो सकता है. वहीं प्रियांक शर्मा घर के सबसे चेहते प्रतियोगी में से एक हैं लेकिन होस्ट सलमान खान के साथ अनबन और अपने एक फैन के साथ बद्तमीजी से बात करने के कारण उनके शो से बाहर होने की उम्मीद है. फिलहाल शिल्पा, विकास और हिना के इस शो बिग बॉस 11 को जीतने के ज्यादा चांसेस लग रहे है.

Tags

Advertisement