Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan Photos: बिग बी ने शेयर की जलसा से ‘संडे दर्शन’ की तस्वीरें, फैंस से मिले प्यार के लिए कहा शुक्रिया

Amitabh Bachchan Photos: बिग बी ने शेयर की जलसा से ‘संडे दर्शन’ की तस्वीरें, फैंस से मिले प्यार के लिए कहा शुक्रिया

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट फैंस के साथ अपनी कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की है. अपने ट्विटर अकाउंट पर अभिताभ बच्चन ने हर संडे को उनके घर जलसा के बाहर लाखों में इकट्ठा होने वाले फैंस की खुबसूरत तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों में फैंन्स के इमोशन्स और उनसे बरस रहा प्यार के लिए बिग बी ने ट्वीट के जरिए उन्हें शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अपने घर जलसा के बाहर फैंस को हाथ जोड़ते हुए.
  • January 16, 2018 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के जरिए अपने फैंस की कुछ तस्वीरें शेयर की है. अपने ट्विटर अकाउंट पर अभिताभ बच्चन ने हर संडे को उनके घर जलसा के बाहर लाखों में इकट्ठा होने वाले फैंस की खुबसूरत तस्वीरें पोस्ट की है. कुछ ब्लैक एंड व्हाइट तो कुछ कलरफुल इन तस्वीरों में फैंन्स के इमोशन्स और उनसे बरस रहा प्यार के लिए बिग बी ने ट्वीट के जरिए उन्हें शुक्रिया अदा किया. अमिताभ ने लिखा, ”हर रविवार कभी विफल नहीं होता.. यह आपको मुझसे जोड़ता है और संवाद और आपके दिए आशीर्वाद को बरकरार रखता है.. मैं इसके प्रति केवल अपनी कृतज्ञता और प्रेम व्यक्त कर सकता हूं.”

हर संडे अपने फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन की कुछ मिनट की झलक पाने के लिए फैंस घंटो उनके घर जलसा के बाहर इंतजार करते है और बिग बी भी उन्हें कभी निराश नहीं करते. सफेद कुर्जते पजामे और पिंक कलर के नेहरू जैकेट पहने लसा के बाहर इंतजार कर रहे अपने फैंस से अमिताभ बच्चन बेहद ही आदब और प्यार से मिले और हर बार की तरह उनकी तरफ हाथ हिलाकर उनका घंटो इंतजार करने के लिए शुक्रिया करा . इन्हीं तस्वीरों के साथ बॉलीवुड के शंहशाह बिग बी ने पिछली बार भी एक ट्वीट के जरिए अपने ब्वॉग में 31 दिसंबर की शाम के बारे में बताते हुए लिखा, ”ये संडे कुछ खास था. शाम की 5:45 की बात है. जब फैंस मेरी कुछ मिनट की झलक पाने के लिए घंटो से घर के बाहर इंतजार कर रहे थे.बाहर खड़े इन लोगों को देखकर मुझे लगता है कि आखिर इनके पास इतनी एनर्जी आती कहां से हैं. जलसा के बाहर इंतजार कर रहे इन फैंस के पास डायरी, कैलेंडर, कई तरह के मोमेंटो होते हैं. वे सिर्फ कुछ फोटोज और कागज पर मेरे ऑटोग्राफ चाहते हैं और इसी इच्छा के साथ वे यहां आते हैं. घर के बाहर खड़े इन फैंस को भगवान सुखी रखे.” 

नए साल पर नव्या नवेली और दादा अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती करती नजर आईं आराध्या बच्चन

12 नए चेहरों के साथ 75 साल के अमिताभ बच्चन अब करेंगे कॉमेडी, फनी एक्सप्रेशन के साथ लुक टेस्ट हुआ वायरल

https://www.youtube.com/watch?v=bo8pGXfJpeI

Tags

Advertisement