Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Big B Amitabh Bachchan’s tribute on Mother’s Day: मदर्स डे पर बिग बी अमिताभ बच्चन ने दुनियाभर की मांओं को दिया ये खूबसूरत तोहफा

Big B Amitabh Bachchan’s tribute on Mother’s Day: मदर्स डे पर बिग बी अमिताभ बच्चन ने दुनियाभर की मांओं को दिया ये खूबसूरत तोहफा

Big B Amitabh Bacchan's tribute on Mother's Day: मदर्स डे पर बिग बी ने अपनी मां और दुनिया भर की मां दिया खास तोहफा. अमिताभ बच्चन ने मां को श्रद्धांजलि देते हुए एक खास म्यूजिक वीडियो लॉच किया है. गाना नन्हें सिंगर यजत गर्ग और अमिताभ बच्चन की आवाज में है. पिआनो की मधुर धुन और यजत की आवाज श्रोताओं का मन मोह लेगी. यह गाना आपको आपके बचपन की याद दिला देगा.

Advertisement
Big B Amitabh Bacchan's tribute on Mother's Day
  • May 11, 2019 11:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 12 मई को मदर्स के डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस मां को  प्यार और सम्मान समर्पित  करने का दिन है. मदर्स डे पर अमिताभ बच्चन ने अपनी और दुनिया भर की मां को समर्पित करते हुए अपनी आवाज में एक खास म्यूजिक वीडियो लांच किया है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करके इस मयूजिक वीडियो की जानकारी दी है. अमिताभ अपनी मां तेजी बच्चन से बेहद प्यार करते थे.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कल मदर्स डे है.  ‘शुजित सरकार के क्रिएशन, अनुज गर्ग के म्यूजिक, उनके बेटे यजत की आवाज, पुनीत शर्मा के बोल और मेरी आवाज के साथ कल मदर्स डे पर मां को श्रद्धांजलि. अपने दूसरे ट्वीटर में अमिताभ बच्च्न ने लिखा कि इस गाने को हैडफोंस लगाकर, लाइट बंद करके सुनना. और अपने विचारों के साथ अकेले में सुनना

इस गाने की शुरूआत पिआनो की मधुर धुन और चाइड आर्टिस्ट यजत गर्ग की आवाज से होती है. यह गाना मां की मीठी यादों से भरा हुआ है. बाकी आधे गाना अमिताभ बच्चन की आवाज में है. गाने का सार बताता है कि बच्चा हो या बड़ा में का प्यार उसके लिए कभी नहीं बदलता.

म्यूजिक वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट कलर की महिलाओं की फोटो उनके जन्म और मृत्यु के साथ दिखाई देती हैं. सभी फोटोज बेहद पुरानी है. ये तस्वीरें उन महिलाओं कि हैं जिन्होंने काम के साथ मां की जिम्मेदारी निभाई म्यूजिक वीडियो के अंत में अमिताभ बच्चन की दिवंगत मां तेजी बच्च्न की फोटो है, और अंत में अमिताभ बच्च्न ने मां को समर्पितद करते हुए लिखा है “तम आज भी मेरे पास हो.. मां. हैप्पी मदर्स डे”

Tags

Advertisement