मुंबई: टी-सीरीज के को-फाउंडर कृष्ण कुमार की बेटी और भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा का 18 जुलाई को निधन हो गया था. वहीं सोमवार को मुंबई में भारी बारिश के बीच तिशा का अंतिम संस्कार किया गया. बॉलीवुड के कई चेहरे कुमार परिवार के इस दुःख की घड़ी में हिस्सा बने. इसमें कई नामचीन […]
मुंबई: टी-सीरीज के को-फाउंडर कृष्ण कुमार की बेटी और भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा का 18 जुलाई को निधन हो गया था. वहीं सोमवार को मुंबई में भारी बारिश के बीच तिशा का अंतिम संस्कार किया गया. बॉलीवुड के कई चेहरे कुमार परिवार के इस दुःख की घड़ी में हिस्सा बने. इसमें कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हुईं, जिन्होंने तिशा को श्रद्धाजंलि दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर तिशा के अंतिम संस्कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
महज 21 साल की बेटी तिशा को खोने के बाद कृष्ण कुमार के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बता दें, प्रोड्यूसर की बेटी लम्बे समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही थी और मुंबई में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि इलाज के दौरान कोई इम्प्रूवमेंट न होने के बाद उन्हें जर्मनी शिफ्ट कर दिया गया. दुःख की बात रही कि वह कैंसर से लड़ नहीं पाई और उन्होंने जर्मनी के अस्पताल में 18 जुलाई को दम तोड़ दिया. ऐसे में तिशा के निधन के बाद 22 जुलाई को मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया. जहां सभी की आंखें नाम दिखाई दी.
इस मौके एक्टर रितेश देशमुख, सई मांजरेकर, फराह खान, साजिद नाडियाडवाला और ओम राउत समेत सिंगर तुसली कुमार और खुशहाली कुमार भी अपना दुःख व्यक्त करते हुए नज़र आईं. वहीं भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार खोसला भी इस मुश्किल समय में परिवार के साथ खड़ी रहीं.
कृष्ण कुमार टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं. कृष्ण कुमार 90 के दशक में कुछ फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. गुलशन कुमार के निधन के बाद कृष्ण कुमार और भूषण कुमार ने टी सीरीज की कमान संभाली.